भाजपा प्रत्याशी बीना जोशी के समर्थन में मुख्यमंत्री ने किया विशाल जनसभा को संबोधित।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला के रामलीला मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे। जनसभा में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता से मुनि की रेती ढालवाला में भाजपा की अध्यक्ष प्रत्याशी बीना जोशी के समर्थन में वोट डालने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है कि मुझे पवित्र तप स्थली में आप सभी के बीच में आने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है। कहा कि विजयी होने के बाद हमारी सरकार मुनिकीरेती क्षेत्र के विकास के लिये हर संभव कदम उठाने का काम करेगी।
इस दैरान सीएम ने सभी से भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें