देहरादून शहर में ई-रिक्शा एवं ई-ऑटोरिक्शा के बिना वैध प्रपत्रों, बिना डीएल, ओवरलोड़िंग, अधिक सीट लगी होने एवं अधिक किराया वसूली की शिकायतों पर सख्ती दिखाते हुए श् आरटीओ देहरादून के निर्देशन में देहरादून शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रवर्तन दलों द्वारा चैकिंग अभियान चलाया गया है।
प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा चलाये गये अभियान के तहत 104 ईरिक्शा/ई ऑटो के चालान किये गये जिसमें से 31 वाहनों को सीज किया गया है। चालान किये गये वाहनों में 45 वाहनों के चालकों द्वारा डीएल नहीं दिखाया गया। 05 वाहनों में अतिरिक्त सीटें लगी पायी गयी। इसके अलावा कई वाहनों का कर भी जमा नहीं पाया गया जिनको कि सीज किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें