Dehradun: टिहरी में महिला कांस्टेबल से छेड़खानी मामले की जांच CBCID को, दरोगा पर लगा है आरोपसीबीसीआईडी के एसपी लोकजीत सिंह ने बताया कि जनवरी में टिहरी जिले की एक महिला कांस्टेबल ने दरोगा पर छेड़खानी का आरोप लगाया था।
टिहरी में महिला कांस्टेबल से छेड़खानी के मामले की जांच सीबीसीआईडी को सौंपी गई है। कांस्टेबल ने एक थाने के दरोगा पर आरोप लगाया था। पिछले दिनों शासन ने इस संबंध में आदेश जारी किए थे।सीबीसीआईडी के एसपी लोकजीत सिंह ने बताया कि जनवरी में टिहरी जिले की एक महिला कांस्टेबल ने दरोगा पर छेड़खानी का आरोप लगाया था।
आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने फरवरी 2023 में दरोगा के खिलाफ जांच बैठाते हुए उसे हरिद्वार संबद्ध कर दिया था।सीओ चंबा की जांच में आरोपों की पुष्टि हुई और दरोगा को निलंबित कर दिया गया। साथ ही मार्च में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
एसपी का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन ने जांच सीबीसीआईडी को सौंप दी है। निरीक्षक उर्मिला बडोला इसकी जांच कर रही हैं। जांच के दौरान जो तथ्य आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें