रुडकी कोर्ट से सजा सुनते ही फरार हुआ चेक बाउंस का दोषी
रुडकी। चेक बाउंस मामले में दोषी ठहराए गए अभियुक्त ने सजा सुनते ही पुलिस और कोर्ट कर्मचारियों को चकमा देकर अदालत परिसर से फरार हो गया।
घटना रामनगर स्थित अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत की है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
तलाश के बावजूद देर रात तक अभियुक्त का पता नहीं चल सका।
कलियर थाना क्षेत्र के रहमतपुर निवासी नीरज को पेशी पर अदालत पहुंचा था।
सुनवाई के बाद अदालत ने उसे दो साल की सजा सुनाई।
सजा के बाद कोर्ट मोहर्रिर के साथ बाहर आते समय मौका पाकर वह कोर्ट परिसर से भाग निकला। पुलिस ने अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





