दोबारा कॉपी चेक करो… कॉलेज की छत पर ही चढ़ गए छात्र, दिया अनोखा धरना
उत्तराखंड के किच्छा में एक कॉलेज में बीए के कई छात्र फेल हो गए। इन छात्रों ने दोबारा कॉपी चेक करने की मांग की। इसके लिए छात्र कॉलेज की छत पर चढ़ कर प्रदर्शन करने लगे।
किच्छा विधायक के आश्वासन के बाद छात्र नीचे उतरे।अंग्रेजी की कॉपी दोबारा चेक कराने की मांग को लेकर राजकीय आदर्श महाविद्यालय के छात्रों ने कॉलेज की छत पर बैठकर धरना दे दिया। सूचना मिलते ही विधायक तिलकराज बेहड़ कॉलेज पहुंच गए। उन्होंने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से बात कर विद्यार्थियों को दोबारा कॉपी चेक कराने का आश्वासन दिया। जिसके बाद छात्रों ने अपना धरना समाप्त कर दिया।
32 स्टूडेंट हो गए फेल
बीते सोमवार को विद्यार्थियों ने प्रभारी प्रधानाचार्य के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन देकर बताया था कि 38 विद्यार्थी वर्ष 2025 बीए चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। जिसके अंतर्गत अंग्रेजी विषय में 31 छात्र-छात्रा अनुतीर्ण कर दिए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि वह अंग्रेजी विषय की कॉपियों की जांच से संतुष्ट नहीं है। विद्यार्थियों कुलपति से अंग्रेजी विषय की कॉपी दोबारा जांचने की मांग की थी। मांग पूरी नहीं होने पर बुधवार को छात्र कॉलेज की छत पर चढ़ गए। उन्होंने कॉपी रिचेक कराने की मांग को लेकर छत पर धरना दे दिया। मौके पर पहुंचे विधायक तिलकराज बेहड़ ने बच्चों के भविष्य पर चिंता जाहिर करते हुए अंग्रेजी विषय में 31 विद्यार्थियों के जीरो ग्रेड प्वाइंट आने पर सवाल उठाया। उन्होंने विद्यार्थियों का समर्थन करते हुए अंग्रेजी विषय की कॉपी दोबारा चेक कराने की मांग की। इस पर विद्यालय प्रशासन ने दो दिन का समय मांगा और उन्हें दोबारा कापियों कि जांच कराए जाने का आश्वासन दिया।
समर्थ पोर्टल दोबारा शुरू करने की मांग
सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया में आ रही समस्याओं को लेकर विद्यार्थियों ने समर्थ पोर्टल पुनः शुरू करने की मांग की है। बुधवार को एबीवीपी के जिला संयोजक कमल चंद्र जोशी के नेतृत्व में छात्रों ने प्राचार्य प्रो. सर्वजीत सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि समर्थ पोर्टल बंद होने से नए छात्रों को प्रवेश में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे कई विद्यार्थी दाखिला लेने से वंचित रह गए हैं। उन्होंने पोर्टल पुनः शुरू करने की मांग की। साथ ही छात्रों ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के दौरान आ रही तकनीकी त्रुटियों को भी तत्काल सुधारने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान किशन, सागर, रोहित बोरा, सुमित आदि छात्र मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
