उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सुपरवाइजर पद पर प्रमोशन के निर्देश दिए हैं उन्होंने इस संबंध में विभागीय सचिव को पत्रावली पेश करने के निर्देश दिए हैं।
सचिवालय में मुख्यमंत्री से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मिनी कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की और उन्होंने 3 माह पूर्व सुपरवाइजर पद पर प्रमोशन को ऑनलाइन सत्यापन हो जाने की बात कही साथ ही कहा कि लेकिन अब तक प्रमोशन नहीं किए गए हैं।
पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इस बीच रिटायर हो गई हैं उन्होंने जल्द सुपरवाइजर पद पर प्रमोशन सूची जारी करने की मांग की है। जिसके पश्चात मुख्यमंत्री ने सचिव महिला कल्याण एवं बाल विकास से दूरभाष पर तत्काल इस संदर्भ में पत्रावली प्रस्तुत करने को निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें