Chardham Yatra: उत्साह…यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, चारोंधाम में एक दिन में दर्शन का आंकड़ा 70 हजार पार
इस बार चारधाम यात्रा का आगाज 30 अप्रैल से हुआ था। यात्रा शुरूआत में तीर्थयात्रियों की संख्या उम्मीदों से कम रही। इसकी वजह भारत-पाक के बीच संघर्ष भी माना जा रहा है।
चारधाम यात्रा रफ्तार पकड़ने लगी है। अब चारोंधाम में एक दिन में दर्शन करने का आंकड़ा 70 हजार पार हो चुका है। धामों में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। 27 दिन की यात्रा में अब तक 20 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। इसमें केदारनाथ धाम में 5.77 लाख और बदरीनाथ धाम में 3.98 लाख ने दर्शन किए।
इस बार चारधाम यात्रा का आगाज 30 अप्रैल से हुआ था। यात्रा शुरूआत में तीर्थयात्रियों की संख्या उम्मीदों से कम रही। इसकी वजह भारत-पाक के बीच संघर्ष भी माना जा रहा है। लेकिन अब यात्रा में तेजी आई है। पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के साथ ही हेमकुंड साहिब में प्रतिदिन दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। पहले एक दिन में 40 से 50 हजार यात्री दर्शन कर रहे थे। जो बढ़ कर 70 हजार तक पहुंच गए हैं। जून माह में यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।
चारधाम यात्रा पंजीकरण के नोडल अधिकारी योगेंद्र गंगवार का कहना है कि यात्रा सुचारू रूप से संचालित हो रही है। धामों में लगातार तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ रही है। अब तक 20 लाख यात्री दर्शन कर चुके हैं।
चारधामों में प्रतिदिन दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या
तिथि – श्रद्धालुओं की संख्या
23 मई – 67,172
24 मई – 68,405
25 मई – 73,677
26 मई – 70,200

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
