धर्म नगरी हरिद्वार स्थित ऋषिकुल मैदान में चार धाम यात्रा के लिए सोमवार सुबह 7 बजे से ही ऑफलाइन पंजीकरण शुरू कर दिए गए हैं जिसको लेकर श्रद्धालु सुबह सवेरे से ही लंबी-लंबी लाइनों में लगकर अपने पंजीकरण करने की
प्रतीक्षा कर रहे हैं चारधाम यात्रा को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों से आए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। ऋषिकुल में बनाए गए चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र पर इस बार दो काउंटर अलग लगाए गए हैं जिसमें दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक और विदेशी पर्यटक अपना पंजीकरण करा कर चारधाम यात्रा के लिए रवाना होंगे।
चार धाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रिंसिपल मैदान में 20 काउंटर लगाए गए हैं। जिसमे 18 काउंटर महिला और पुरुष के लिए आरक्षित किये गए है तो वही एक काउंटर दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक और एक काउंटर विदेशी पर्यटकों के लिए खोले गए है
पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल का कहना है पंजीकरण आज से ऋषिकुल में प्रारंभ कर दिया गया है पर्यटन विभाग द्वारा 20 पंजीकरण काउंटर बनाए गए हैं जिसमें दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक और विदेशी काउंटर भी शामिल है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
