चारधाम यात्रा अंतिम चरण में है। ऐसे में धामों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है।
चारधाम यात्रा के अंतिम चरण में ऑफलाइन पंजीकरण करने वाले यात्रियों की संख्या में तीन गुना बढ़ोतरी हो गई है। प्रतिदिन पांच केंद्रों में 3500 से अधिक पंजीकरण किए जा रहे हैं। चारधाम यात्रा में अब तक पंजीकरण का आंकड़ा 58 लाख पार हो गया है। इसमें 47.39 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के अलावा हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने की तिथि घोषित हो चुकी है। चारधाम यात्रा अंतिम चरण में है। ऐसे में धामों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है।
वहीं ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन पंजीकरण करने वाले यात्रियों की संख्या तीन गुना बढ़ी है। 25 सितंबर को जहां हरिद्वार, ऋषिकेश गुरुद्वारा, नया गांव, हरबर्टपुर, ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप में ऑफलाइन पंजीकरण की संख्या एक हजार थी, जो बढ़ कर आठ अक्तूबर को 3500 से अधिक पहुंच गई।
पर्यटन सचिव धीराज गर्ब्याल का कहना है कि चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन पंजीकरण सुचारु रूप से हो रहे हैं। ऑफलाइन पंजीकरण कराने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
