चारधाम यात्रा 2025…भद्रकाली के बजाय सत्यनारायण मंदिर पर होगी यात्रा वाहनों की चेकिंग
चारधाम यात्रा के दौरान भद्रकाली के बजाय सत्यनारायण मंदिर पर यात्रा वाहनों की चेकिंग होगी। जाम से निपटने के लिए परिवहन विभाग ने चेक पोस्ट बदला।
उत्तराखंड चारधाम यात्रा शुरू होने में अब सिर्फ सप्ताह भर का समय बाकी है। ऐसे में यात्रा को सुगम और व्यवस्थित बनाने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उधर यात्रा के दौरान चेक पोस्ट पर जाम की स्थिति न बने इसके लिए ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर भद्रकाली के बजाए सत्यनारायण मंदिर के पास भी अस्थाई चेक पोस्ट बनाया जाएगा, जहां यात्रा वाहनों की चेकिंग की जाएगी।
सत्यनारायण मंदिर के पास खुली जगह होने की वजह से राज्य गठन से भी इस जगह पर यात्रा के दौरान चेक पोस्ट बनाया जाता था। ऐसे में इस बार भी वाहनों की संख्या अधिक होने की संभावना पर परिवहन विभाग ने यह फैसला लिया है। आरटीओ और चारधाम यात्रा के नोडल अधिकारी संदीप सैनी ने कहा, चारधाम यात्रा मुख्यत: हरिद्वार जिले से ही शुरू होती है। जबकि चारधाम में आने वाले वाहन सत्यनारायण मंदिर के सामने से ही होकर गुजरते हैं। इस स्थान पर वाहनों की चेकिंग के लिए पर्याप्त स्थान है
उधर इस चेक पोस्ट पर वाहन की एक बार जांच हो जाने के बाद यात्रा मार्ग पर संचालित होने वाली अस्थाई चेक पोस्टों पर प्रत्येक वाहन को जांच के लिए रोकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। जिससे जाम की समस्या से निपटने में सहायता मिलेगी। बताया, राज्य गठन से पहले भी सत्यनारायण मंदिर में यात्रा वाहनों के लिए चेक पोस्ट बनाए जाते थे।
निरीक्षण के दौरान पाई गई थी कमियां
यात्रा व्यवस्था को परखने के लिए संयुक्त स्थलीय निरीक्षण निरीक्षण किया गया था। इसमें कटापत्थर (विकासनगर) व भद्रकाली चेक पोस्ट पर कमियां पाई गई थी। इसके बाद पर्यटन सचिव ने परिवहन आयुक्त को पत्र लिखा था। निरीक्षण में पाया गया था कि भद्रकाली और कटापत्थर चेक पोस्ट पर परिवहन विभाग के कर्मियों की संख्या वाहनों की संख्या के सापेक्ष कम पाई गई थी। जबकि भद्रकाली में जगह की संकरी होने की वजह से जाम की भी समस्या की संभावना रहती है। इन सभी समस्याओं से निपटने के लिए भद्रकाली के बजाए सत्यनारायण मंदिर पर अस्थाई चेक पोस्ट बनाने का फैसला लिया गया
बीते साल तपोवन पर लगा था लंबा जाम
तपोवन (ब्रह्मपुरी) चेक पोस्ट के पास बीते साल जाम जैसी स्थिति थी। ऐसे में सत्यनारायण मंदिर के पास जिन वाहनों की जांच हो जाएगी, उन्हें इस चेक पोस्ट पर नहीं रुकना पड़ेगा। इसके लिए परिवहन विभाग ऑनलाइन व्यवस्था के तहत वाहनों की चेकिंग करेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
