Chardham yatra 2025: 47 विशेषज्ञ डॉक्टर किए तैनात, यात्रा मार्गों पर रोटेशन के आधार पर देंगे ड्यूटी
पहले चरण में केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के यात्रा मार्गों पर विशेषज्ञ डॉक्टरों को तैनात किया गया।
आगामी चारधाम यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 47 विशेषज्ञ डॉक्टरों को तैनात किया है। यात्रा मार्गों पर रोटेशन के आधार पर डॉक्टरों को तैनात किया जाएगा। इस संबंध में स्वास्थ्य महानिदेशक ने आदेश जारी किए।
प्रभारी स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा की ओर से जारी आदेश के अनुसार पहले चरण में केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के यात्रा मार्गों पर विशेषज्ञ डॉक्टरों को तैनात किया गया। यमुनोत्री यात्रा मार्गों के लिए 14 डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई। जबकि गंगोत्री यात्रा मार्ग पर 10 विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात किए गए। इसके अलावा बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर 12 और केदारनाथ यात्रा मार्ग पर 11 डॉक्टरों की तैनाती की गई।
स्वास्थ्य महानिदेशक ने सभी सीएमओ को निर्देश दिए जिन विशेषज्ञ डॉक्टरों को चारधाम यात्रा में तैनात किया गया है। उनकी ड्यूटी अवधि में अवकाश स्वीकृत नहीं किए जाए। यात्रा में ड्यूटी पर न जाने वाले डॉक्टरों के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि देने की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा यात्रा मार्गों पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती में संशोधन से संबंधित कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
