चारधाम आल वेदर रोड परियोजना पर बड़ा अपडेट, अब यहां तक होगा ऋषिकेश बाइपास का विस्तार
उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्गों की समीक्षा करते हुए कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। ऋषिकेश बाइपास को शिवपुरी तक बढ़ाने कलियासौड़ और जोशीमठ बाइपास परियोजनाओं की समय सीमा तय करने को कहा गया। उन्होंने एनएचएआइ के सड़क निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की और लंबित प्रकरणों के निस्तारण पर जोर दिया।
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने चारधाम आल वेदर रोड परियोजना के अंतर्र्गत बनने वाले ऋषिकेश बाइपास को ऋषिकेश से शिवपुरी तक बढ़ाए जाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने केंद्र स्तर से प्राप्त होने वाली स्वीकृतियों के लिए लगातार प्रयास करने को कहा है। उन्होंने कलियासौड़ रीअलाइनमेंट और जोशीमठ बाइपास रीअलाइनमेंट कार्य को समय से पूरा करने के लिए इसकी समय सीमा निर्धारित करने के निर्देश दिए
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सचिवालय में प्रदेश के भीतर सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर के अंतर्गत पूर्ण करने के लिए इनकी लगातार निगरानी की जाए।
मुख्य सचिव ने नेशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया के अंतर्गत बन रही सड़कों की समीक्षा भी की। उन्होंने एनएचएआइ के बल्लुपुर-पांवटा साहिब पैकेज एक और दो, झाझरा-आशारोड़ी फोर लेन व हरिद्वार बाइपास के कार्यों को निर्धारित समय सीमा पर पूरा करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने लोक निर्माण विभाग के एनएच विंग के अंतर्गत बन रही सड़कों में बाटल नेक के प्रकरणों की जानकारी लेते हुए उन्हें समय से ठीक कराने को कहा। उन्होंने कहा कि वन एवं वन्यजीव संस्तुतियों के लिए केंद्र एवं राज्य स्तरीय संबंधित विभागों से निरंतर समन्वय रखा जाए। उन्होंने लंबित प्रकरणों पर संबंधित जिलाधिकारियों और वन विभाग के साथ लगातार बैठकें आयोजित करते हुए इनका निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
