– “चार धाम यात्रा में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर संतों ने उठाई सख्त मांग, सरकार से कार्रवाई की अपील”
– चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले एक बार फिर गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग तेज हो गई है। काली सेना के अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कई गैर-हिंदू बिना किसी लाइसेंस और वैध दस्तावेजों के व्यवसाय कर रहे हैं, जो धर्मस्थलों की पवित्रता के लिए घातक है। उन्होंने सरकार से मांग की कि चार धाम यात्रा के दौरान ऐसे तत्वों पर सख्त प्रतिबंध लगाया जाए और स्पष्ट आदेश जारी किया जाए, जिससे धार्मिक यात्राओं की गरिमा बनी रहे।
स्वामी आनंद स्वरूप ने जानकारी दी कि उनकी ओर से यात्रा मार्ग में पांच कैंप लगाए जाएंगे, जहां श्रद्धालुओं का वेरिफिकेशन किया जाएगा। इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी गैर-हिंदू बिना पहचान के यात्रा में शामिल न हो सके। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग व्यवसाय की आड़ में श्रद्धालुओं को गुमराह कर रहे हैं, जिसे हर हाल में रोका जाना चाहिए। संत समाज का कहना है कि धर्म और आस्था के इस महायात्रा में शुचिता बनाए रखने के लिए कड़े कदम अनिवार्य हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
