चार धाम यात्रा ट्रांजिट कैंप परिसर में ऑफलाइन पंजीकरण करने वाले निजी एजेंसी के कर्मचारियों को दो महीने से सैलरी नहीं मिली है। सैलरी मांगने पर निजी कंपनी ने करीब 60 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। परेशान होकर कर्मचारियों ने सहायक श्रम आयुक्त दीपक कुमार से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई है। सहायक श्रम आयुक्त ने एजेंसी को फोन पर दो दिनों में कर्मचारियों की सैलरी देने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों का पालन नहीं होने पर एजेंसी को कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
बता दे कि चार धाम यात्रा के शुभारंभ से यात्रा ट्रांजिट कैंप परिसर में ऑफलाइन पंजीकरण कराने की सुविधा एक निजी एजेंसी यात्रियों को दे रही है। ऑफलाइन पंजीकरण कराने के लिए परिसर में 24 काउंटर खोले गए। काउंटर पर पंजीकरण करने के लिए 90 से अधिक युवा कर्मचारियों को नौकरी पर रखा गया। लेकिन आज तक कर्मचारियों को सैलरी नहीं दी गई। जब बात हद से आगे बढ़ी तो कर्मचारियों ने सैलरी के लिए एजेंसी पर दबाव बनाया। ऐसे में एजेंसी ने करीब 60 कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकाल दिया। परेशान होकर कर्मचारियों ने सहायक श्रम आयुक्त दीपक कुमार से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई। कर्मचारियों ने सहायक श्रम आयुक्त को पूरी जानकारी देते हुए लिखित रूप से एक ज्ञापन भी दिया। जल्द से जल्द रुकी हुई सैलरी दिलाने की मांग की। सहायक श्रम आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। तत्काल एजेंसी के मैनेजर को फोन कर दो दिन में सैलरी देने के लिए निर्देशित किया है। निर्देशों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
