30 अप्रैल से प्रदेश में चार धाम की यात्रा शुरू होने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से लगातार तैयारी की जा रही है। चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो इसको लेकर लगातार बैठक की जा रही है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सरल किया गया है।
सीएम धामी ने कहा कि वो खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहें हैं। चार धाम यात्रा मार्गो को दुरुस्त करने की भी निर्देश दिए गए हैं ताकि प्रदेश में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो।उनका कहना है कि पिछले साल के मुकाबले में जिस तरह से अधिक से अधिक श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं ।उसके मद्देनजर प्रदेश सरकार अपनी तैयारी कर रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
