उत्तराखंड में बारिश से हाहाकार… एक सप्ताह में तीन गुना अधिक बरसे मेघ; कुमाऊं में टूटा 34 साल का रिकॉर्ड
मॉनसून के आते ही उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। इस वर्ष ग्रीष्मकाल में भीषण गर्मी ने उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बेहाल किया। गर्मियों में सूखे जैसे हालात बन गए थे। हालांकि मौसम विभाग की ओर से मानसून सीजन में सामान्य से अधिक वर्षा होने का पूर्वानुमान जारी किया गया था
उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के बाद से ही भारी वर्षा का दौर जारी है। 27 जून को मानसून उत्तराखंड पहुंचने के बाद जुलाई की शुरुआत में रिकॉर्ड वर्षा दर्ज की गई है।
पहले सप्ताह में ही प्रदेश में सामान्य से करीब तीन गुना अधिक वर्षा हुई है जबकि, कुमाऊं में भारी से बहुत वर्षा हुई और एक ही दिन में वर्षा का 34 वर्ष पुराना रिकॉर्ड टूट गया।
ऊधमसिंह नगर, चंपावत और नैनीताल में रविवार को ज्यादातर क्षेत्रों में 200 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा बागेश्वर और अल्मोड़ा में भी कई गुना अधिक वर्षा हुई है।
सामान्य से अधिक वर्षा होने का था पुर्वानुमान
इस वर्ष ग्रीष्मकाल में भीषण गर्मी ने उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बेहाल किया। साथ ही अप्रैल से जून तक प्रदेश में औसत वर्षा सामान्य से करीब 40 प्रतिशत कम रही। इससे पहले शीतकाल में भी मेघ रूठे रहे और ज्यादातर क्षेत्रों में नाममात्र की वर्षा हुई। ऐसे में गर्मियों में सूखे जैसे हालात बन गए थे। हालांकि, मौसम विभाग की ओर से मानसून सीजन में सामान्य से अधिक वर्षा होने का पूर्वानुमान जारी किया गया था।
जुलाई शुरू होते ही झमाझम वर्षा का दौर तेज
इसी क्रम में मानसून के उत्तराखंड पहुंचने से पहले ही जून के अंतिम सप्ताह में प्री-मानसून शावर तेज हो गए थे। फिर जुलाई शुरू होते ही झमाझम वर्षा का दौर और तेज हो गया और ज्यादातर क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा दर्ज की जा रही है।
जुलाई के पहले सप्ताह में प्रदेश में औसत सामान्य वर्षा 94 मिमी के सापेक्ष 228 मिमी दर्ज की गई, जो कि सामान्य से 142 मिमी अधिक है। इसमें भी कुमाऊं के जिलों में वर्षा सामान्य से पांच से सात गुना अधिक दर्ज की गई है। बीते 34 वर्ष में यह सर्वाधिक वर्षा है
एक ही दिन में 400 मिमी से अधिक वर्षा
रविवार की सुबह से सोमवार की सुबह तक 24 घंटे के भीतर कुमाऊं के कुछ क्षेत्रों में 200 से 400 मिमी तक वर्षा दर्ज की गई, जो कि जुलाई में एक दिन में वर्षा का आल टाइम रिकार्ड है। चंपावत जिले के बनबसा में 418 मिमी, चंपावत में 224 मिमी, लोहाघाट में 187 मिमी बारिश हुई।
नैनीताल जिले में चोरगलिया में 312 मिमी, हल्द्वानी में 204 मिमी, काठगोदाम में 189 मिमी, ऊधमसिंह नगर जिले में खटीमा 278 मिमी, पंतनगर में 202 मिमी, गदरपुर में 184 मिमी, काशीपुर में 148 मिमी बारिश हुई। पिथौरागढ़ में भी 119 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी। इससे पहले प्रदेश में कहीं भी जुलाई में एक दिन के भीतर 1990 में हुई वर्षा सर्वाधिक थी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें