*चकराता विधायक प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस ने डीजीपी को सौंपा ज्ञापन, कानून व्यवस्था पर जताई गहरी चिंता*
*देहरादून,
चकराता विधायक प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस ने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), उत्तराखंड से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। पार्टी ने आरोप लगाया कि प्रदेश में हत्या, डकैती, लूट, बलात्कार और सत्ता संरक्षण में पनप रहे अपराधियों की घटनाएं आम हो गई हैं।
ज्ञापन में कांग्रेस ने विशेष रूप से महिलाओं और युवाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा का उल्लेख किया। अंकिता भंडारी हत्या, हरिद्वार में भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष अनामिका शर्मा की बेटी के साथ हुए दुष्कर्म जैसे मामलों का हवाला देते हुए कहा गया कि राज्य की बेटियां भाजपा शासन में असुरक्षित हैं।
साथ ही पौड़ी के जितेंद्र नेगी आत्महत्या प्रकरण में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी को मुख्य अभियुक्त बताते हुए आरोप लगाया कि अपराध और ठगी का व्यापार सत्ताधारी दल के संरक्षण में फल-फूल रहा है।
ज्ञापन में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों में हुई कथित धांधली और गुंडागर्दी का भी जिक्र किया गया। नैनीताल और बेतालघाट में चुनाव के दौरान अपहरण और खुलेआम हथियार चलाने की घटनाओं का हवाला देते हुए कांग्रेस ने कहा कि यह लोकतंत्र की खुलेआम हत्या के प्रयास के समान है।
कांग्रेस नेताओं ने पुलिस प्रशासन की कथित लापरवाही पर भी चिंता जताई और सभी अपराधों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन देने के अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, दीवान सिंह तोमर, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पुरोला, जिलाध्यक्ष हरी मोहन नेगी, टिहरी जिलाध्यक्ष राकेश राणा और मोहन खत्री भी मौजूद रहे।
कांग्रेस का कहना है कि राज्य में लगातार घट रही अपराध की घटनाओं से आमजन भयग्रस्त हैं और राज्य की कानून व्यवस्था व अस्मिता को गंभीर चोट पहुंच रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
