राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पाण्डे, प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट सहित प्रदेश कोषाध्यक्ष रविन्द्र चौहान द्वारा आज माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामीं से मिलकर उत्तराखण्ड राज्य के कार्मिकों को केन्द्र सरकार की भांति बढी हुई दरों पर महंगाई भत्ते एवं गतवर्ष की भांति राज्य कार्मिकों को दीपावली से पहले बोनस का भुगतान किए जाने का अनुरोध किया है ।
परिषद के प्रदेश प्रवक्ता आर पी जोशी के अनुसार भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय कार्मिकों हेतु महंगाई भत्ते की दरों में वृद्धि करते हुए 01 जुलाई 2025 से महंगाई भत्ते की दर को संशोधित करते हुए 55% के स्थान पर 58% किए जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है । अतः परिषद द्वारा भी माननीय मुख्यमंत्री जी से उक्तानुसार प्रदेश में भी कार्मिको हेतु महंगाई भत्ते की दरों को संशोधित कर इसे 58% किए जाने एवं दीपावली बोनस दिए जाने का अनुरोध किया है ।
उक्त के अतिरिक्त परिषद द्वारा आज राज्य कर विभाग मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोशिएसन की मांगों के निस्तारण हेतु भी प्रमुख सचिव वित्त विभाग उत्तराखण्ड शासन को पत्र प्रेषित कर समस्त सम्बन्धित पक्षों की बैठक आहूत किए जाने का अनुरोध किया है । परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पाण्डे एवं प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट द्वारा बताया गया कि राज्य कर विभाग मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का एक अति महत्वपूर्ण घटक संघ है, जो कि विगत लम्बे समय से अपनीं लंबित मांगों के निस्तारण हेतु प्रयासरत है, किन्तु शासन एवं सरकार द्वारा मांगों के निस्तारण हेतु यथोचित कार्यवाही नहीं की जा रही है, जिससे कार्मिकों में अत्यन्त रोष व्याप्त हो रहा है ।
परिषद द्वारा कार्मिकों की मांगों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित समस्त पक्षों की बैठक यथाशीघ्र आहुत किये जाने का आह्वान प्रमुख सचिव वित्त, उत्तराखण्ड शासन से किया है ।
(

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
