अल्पसंख्यक मंत्रालय ने उच्च शिक्षा के 87 करोड़ के प्रस्तावों को दी मंजूरी, होंगे विभिन्न कार्यप्रस्तावों को मंजूरी से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में 13 करोड़ 40 लाख की लागत से वाणिज्य एवं कला संकाय सहित प्रशासनिक भवन का निर्माण किया जाएगा।
जबकि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के मानविकी और पत्रकारिता संकाय के लिए अकादमिक ब्लॉक -एक के निर्माण के लिए 55 करोड़ 32 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं।प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत अल्प संख्यक मंत्रालय ने उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग के 87 करोड़ 63 लाख से अधिक के प्रस्तावों को मंजूरी दी है। उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बगौली के मुताबिक इससे राज्य के एक विश्वविद्यालय और दो महाविद्यालयों में अकादमिक ब्लॉक सहित विभिन्न काम किए जाएंगे। जिससे सुविधाओं के विकास सहित शोध को प्रोत्साहन मिलेगा।उच्च शिक्षा सचिव ने कहा, इन प्रस्तावों को मंजूरी से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में 13 करोड़ 40 लाख की लागत से वाणिज्य एवं कला संकाय सहित प्रशासनिक भवन का निर्माण किया जाएगा।
जबकि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के मानविकी और पत्रकारिता संकाय के लिए अकादमिक ब्लॉक -एक के निर्माण के लिए 55 करोड़ 32 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं
इसके अलावा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के पीजी ब्लॉक के निर्माण के लिए 18 करोड़ 90 लाख की राशि सहित कुल 87 करोड़ 63 लाख से अधिक के प्रस्तावों को मंजूर किया गया है। प्रस्तावों की मंजूरी के लिए उप निदेशक अल्प संख्यक विभाग हीरा सिंह बसेड़ा, सहायक निदेशक उच्च शिक्षा एवं नोडल अधिकारी प्रधनमंत्री जन विकास कार्यक्रम प्रो. दीपक कुमार पाण्डेय ने अल्पसंख्यक मंत्रालय भारत सरकार के सामने प्रस्तुति दी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें