केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार खत्म, महंगाई भत्ते का ऐलान- कैबिनेट से 2% को मंजूरी, 7 साल में सबसे कम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में आज महंगाई भत्ते में इजाफे का ऐलान कर दिया है. सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को 2 फीसदी बढ़ाया गया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सरकारी कर्मचारियों को अब 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) मिलेगा.
2 फीसदी बढ़ा दा
वैष्णव ने कहा, “सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में एक अहम फैसला लिया है. सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 2% की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से लागू होगी और अब कुल महंगाई भत्ता 53% से बढ़कर 55% हो जाएगा.”
66 लाख पेंशनर्स को मिलेगा फायदा
इस फैसले से करीब 48.66 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 66.55 लाख पेंशनभोगियों को फायदा मिलेगा. सरकार पर इससे हर साल 6614.04 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. यह बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार की गई है.
DA Hike से कितनी बढ़ेगी सैलरी?
अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 50,000 रुपए है तो 2% की बढ़ोतरी के बाद उसका DA कुछ इस तरह से बढ़ेगा
वेतन (Basic Salary) पहले DA (53%) नया DA (55%) बढ़ोतरी (2%)
₹50,000 ₹26,500 ₹27,500 ₹1,000
₹70,000 ₹37,100 ₹38,500 ₹1,400
₹1,00,000 ₹53,000 ₹55,000 ₹2,000
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
