Uttarakhand: रुद्रप्रयाग के कुंड में मंदाकिनी नदी पर बैली ब्रिज को केंद्र की मंजूरी, डीपीआर बनाने का काम शुरू
इस वर्ष 31 जुलाई को अतिवृष्टि हुई थी। मंदाकिनी नदी के बहाव से पुल के एबटमेंट में कटाव हुआ, इसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से पुल पर आवागमन को रोक दिया गया था।
रुद्रप्रयाग जिले में स्थित कुंड में मंदाकिनी नदी पर बैली ब्रिज बनेगा। इस ब्रिज निर्माण के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है। यहां पर स्थायी नया पुल बनाने की भी एनएच ने योजना बनाई है
कुंड पर मंदाकिनी नदी पर बना पुल महत्वपूर्ण है। यह कुंड से गौरीकुंड और चोपता आदि जगहों पर जाने के लिए यात्री इस्तेमाल करते हैं। इस वर्ष 31 जुलाई को अतिवृष्टि हुई थी। मंदाकिनी नदी के बहाव से पुल के एबटमेंट में कटाव हुआ, इसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से पुल पर आवागमन को रोक दिया गया था।
बाद में 49 मीटर लंबे पुल के नीचे एबटमेंट में जैकटिंग कर पुल की मरम्मत की गई और आवागमन को शुरू किया। अब इसी पुल के समानांतर नया बैली ब्रिज बनाने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने अनुमति प्रदान कर दी है। इसके अलावा यहां पर नया स्थायी पुल बनाने को लेकर भी एनएच ने कवायद शुरू की है।
कुंड में मंदाकिनी नदी नदी पर 80 मीटर लंबाई का नया बैली ब्रिज बनेगा। इसके लिए मंत्रालय ने मंजूरी प्रदान कर दी है। इस पुल को करीब एक महीने में तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही संबंधित जगह पर नया स्थायी पुल बनाने के लिए डीपीआर गठन का काम भी शुरू किया गया है।
– दयानंद, मुख्य अभियंता एनएच
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें