निवेश के लिए विशेष सहायता योजना के तहत केंद्र ने पहली किश्त की जारी, 759 करोड़ मंजूर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार राज्य के विकास में लगातार सहयोग प्रदान कर रही, इससे राज्य में विकास को गति मिल रही है।
केंद्र सरकार ने निवेश के लिए विशेष सहायता योजना के तहत उत्तराखंड के लिए 759 करोड़ की राशि मंजूर कर दी है। योजना के पहले चरण में 25 करोड़ की किश्त जारी की गई है। इस राशि से प्रदेश में पर्यटन विकास के साथ आर्थिक व ढांचागत सुधार में तेजी आएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार राज्य के विकास में लगातार सहयोग प्रदान कर रही, इससे राज्य में विकास को गति मिल रही है। निवेश के लिए विशेष सहायता योजना में केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को बिना ब्याज ऋण दिया जाता है। योजना का उद्देश्य देश के चुनिंदा पर्यटन केंद्रों को वैश्विक मानकों के अनुरूप विकसित करना है, जिससे पर्यटन बढ़े और रोजगार के अवसर पैदा हों।
योजना में पर्यटन विकास के तहत पर्यटक स्थलों में अवस्थापना विकास के साथ पर्यटक सुविधाओं को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके अलावा आर्थिक व ढांचागत सुधार में तेजी आएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास में केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। निवेश के लिए विशेष सहायता योजना में 759 करोड़ मिलने से राज्य में पर्यटन समेत अन्य क्षेत्रों में ढांचागत विकास में तेजी आएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





