केंद्रीय परिवहन मंत्रालय से प्रदेश को मिली 100 करोड़ से ऊपर की सौगात, पढ़ें पूरा मामलाएक ओर जहां मंत्रालय ने नेशनल हाईवे के निर्माण कार्यों के लिए बजट बढ़ा दिया है तो दूसरी ओर नेशनल परमिट में वसूली गई फीस का हिस्सा भी उत्तराखंड के खाते में डाल दिया है।

उत्तराखंड को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय से 100 करोड़ से ऊपर की सौगात मिली है। एक ओर जहां मंत्रालय ने नेशनल हाईवे के निर्माण कार्यों के लिए बजट बढ़ा दिया है तो दूसरी ओर नेशनल परमिट में वसूली गई फीस का हिस्सा भी उत्तराखंड के खाते में डाल दिया है।
परिवहन मंत्रालय की ओर से जारी सूचना के मुताबिक नेशनल हाईवे के कार्यों के लिए इस वित्तीय वर्ष में 205 करोड़ का बजट आवंटित किया गया था। मंत्रालय ने मणिपुर, नागालैंड, सिक्किम के साथ उत्तराखंड का बजट भी बढ़ा दिया है।अब उत्तराखंड को 305 करोड़ रुपये मिलेंगे। दूसरी ओर, नेशनल परमिट बनने पर उसकी आय का एक हिस्सा उत्तराखंड को मिलता है। सितंबर की कमाई का चार करोड़ 83 लाख रुपये का हिस्सा भी उत्तराखंड को मिल गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
