बिजली के तार डालते समय टूटा सीमेंट का खंभा, लाइनमैन की मौत
देहरादून के नवादा में ऊर्जा निगम की लापरवाही से एक संविदा लाइनमैन की जान चली गई। जर्जर खंभे पर काम करते समय खंभा टूट गया और लाइनमैन गंभीर रूप से घायल हो गया अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। यूपीसीएल ने खंभे बदलने का ठेका एक कंपनी को दिया है लेकिन जर्जर खंभे सुरक्षा पर सवाल उठाते हैं।
ऊर्जा निगम की लापरवाही के चलते संविदा में काम करने वाले एक लाइनमैन की जान चली गई। मूल रूप से हसनपुर, जनपद अमरोहा (उत्तर प्रदेश) निवासी लाइनमैन सोनू नवादा में बिजली के खंभे में तार डाल रहा था। खंभा सीमेंट का और जर्जर था, जो अचानक बीच से टूट गया। लाइनमैन इससे जमीन पर गिर गया। गंभीर हालत में उसे कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी संजीत कुमार ने बताया कि गुरुवार को अस्पताल से सूचना मिली कि सिर पर चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति की मौत हो गई। तत्काल पुलिस टीम अस्पताल भेजकर जांच करवाई गई।
छानबीन में पता चला कि सोनू ऊर्जा निगम में संविदा में लाइनमैन था। गुरुवार दोपहर को वह नवादा में अपने अन्य साथियों के साथ सीमेंट के बिजली के खंबे पर तार डाल रहा था। खंभा जर्जर था, जो कि टूट गया और लाइनमैन सोनू नीचे गिर गया। घटना में सोनू के सिर पर गंभीर चोट आ गई, जिसे उपचार के लिए उसे अन्य साथियों ने कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि स्वजन पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए ले गए हैं। अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर अगली कार्रवाई की जाएगी।
यूपीएसएल ने कंपनी को दिया है ठेका
बताया जा रहा है कि यूपीसीएल ने बिजली के खंभों से तार बदलने का ठेका ईएमएस कंपनी को दिया है। कंपनी की ओर से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में तार बदले जा रहे हैं। सवाल उठता है कि जो सीमेंट का बिजली का खंभा थोड़ा सा भार नहीं उठा सकता, वह बिजली लाइन को किस तरह से झेल पाएगा। कई जगह यह सीमेंट के खंभे जर्जर स्थिति में हैं, जिसके कारण आने वाले समय में लोगों के लिए और भी खतरा पैदा हो सकता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
