पेपर लीक की जल्द जांच पूरा करना चाहती है सीबीआई, आयोग भी इस परीक्षा को कराने के मूड में नहीं
पेपर लीक मामले में सीबीआई की जांच की आंच बेरोजगार संघ के नेता बॉबी पंवार तक भी पहुंच गई है। सीबीआई ने सोमवार को बॉबी पंवार से करीब नौ घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान पंवार से सुमन चौहान से उनके संपर्कों व अन्य जानकारियों के बारे में पूछताछ की गई।
पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई भी जल्द से जल्द पूरा करने के मूड में है। सीबीआई फिलहाल 21 सितंबर को हुई परीक्षा में केवल संबंधित सेंटर पर हुए इस मामले की ही जांच कर रही है। यही कारण है कि सबसे पहले सुमन की गिरफ्तारी हुई और अब तीन दिन बाद बॉबी पंवार को भी पूछताछ के लिए बुला लिया गया। इसके पीछे यह भी कारण है कि सरकार पर भी दबाव है कि इस परीक्षा को दोबारा कराया जाए और जब तक सीबीआई जांच पूरी होती आयोग भी इस परीक्षा को कराने के मूड में नहीं है।
दरअसल, पेपर लीक सामने आने के बाद सरकार ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया था। युवाओं की मांग है कि इस परीक्षा को तीन महीने के भीतर कराया जाए लेकिन दो महीने पहले हुई परीक्षा में अब सीबीआई जांच शुरू हो चुकी है। ऐसे में अभ्यर्थियों का भविष्य भी दांव पर लगा है। ऐसे में सीबीआई पर भी कहीं न कहीं दबाव है कि इस जांच को जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि परीक्षा दोबारा भी कराई जा सके। यही नहीं माना यह भी जा रहा है कि यदि सीबीआई जांच में केवल एक ही सेंटर पर गड़बड़ी या पेपर लीक का मामले के साक्ष्य सीबीआई को मिलते हैं तो बाकी सेंटरों के रिजल्ट भी जारी किए जा सके हैं।
इससे परीक्षा की शूचिता भी बरकरार रहेगी और अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी। केवल संबंधित सेंटर की परीक्षा को ही दोबारा कराया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक अभी तक की सीबीआई की जांच के दायरे में केवल बहादरपुर जट के सेंटर पर हुआ घटनाक्रम ही है। सीबीआई ने बॉबी पंवार से भी इसी परीक्षा के संबंध में पूछताछ की है। इसके अलावा अन्य किसी सेंटर की जांच सीबीआई के दायरे में नहीं आई है।
हाकम की गिरफ्तारी के संबंध में हो सकती है जांच
इस परीक्षा से एक दिन पहले जिला पुलिस ने हाकम सिंह और उसके साथी को भी गिरफ्तार किया था। हाकम सिंह पर आरोप था कि वह इस परीक्षा में गड़बड़ी करा सकता है। ऐसे में अब सीबीआई भी हाकम सिंह के संबंध में जांच कर सकती है। इसके संबंध में बॉबी पंवार ने भी सीबीआई से जांच की गुजारिश की है। बॉबी ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर भी जारी की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





