सीबीआई जांच का निर्णय स्वागत्योग्य, शंकाओं पर लगेगा विराम : रेखा वर्मा
देहरादून 10 जनवरी। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश सह प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा ने अंकिता प्रकरण में सीबीआई जांच का स्वागत करते हुए कहा कि इससे सभी शंकाएं और भ्रम दूर होंगे। उन्होंने पीड़ित परिवार की भावनाओं के सम्मान में लिए गए कइस संवेदनशील निर्णय के लिए मुख्यमंत्री धामी की प्रशंसा की।
पार्टी मुख्यालय में हुई कार्यशाला में वीबी जी राम जी अभियान की राष्ट्रीय सह संयोजक के नाते पहुंची श्रीमति वर्मा ने मीडिया के सवालों का ज़बाब देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, हालांकि संज्ञान में आते ही भाजपा सरकार द्वारा तत्काल एसआईटी जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था उसके बाद भी परिवार की सहमति से हुई ठोस पैरवी का नतीजा रहा कि सभी दोषियों को आजीवन कारावास की सजा मिली। अब चूंकि कुछ दिनों से सोशल मीडिया में वायरल कुछ लोगों की बातचीत के वीडियो से प्रदेश में भ्रम और शंका का माहौल खड़ा किया जा रहा था। लिहाजा एक जनकल्याणकारी सरकार की तरह, मुख्यमंत्री धामी ने घटना से सबसे अधिक प्रभावित पीड़ित परिवार से बातचीत का निर्णय लिया। उनकी सहमति के उपरांत ही मुख्यमंत्री ने अपने किए वादे के अनुसार इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की घोषणा की है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि इस सर्वोच्च जांच के निर्णय के बाद, चारों तरफ जारी राजनैतिक एवं सामाजिक बहस पर विराम लग जाएगा। और जांच पूर्ण होने के बाद सभी तरह की शंकाओं के बादल भी छंट जायेंगे। विशेषकर उनकी जुबान बंद होना तय है, जिन्हें सीबीआई और अन्य संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं हैं। एक तरफ वे सीबीआई को सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हैं और दूसरी तरफ हर घटना पर सीबीआई जांच की मांग करते हैं। जबकि सच यह है कि कांग्रेस पार्टी के लिए यह दुखद घटना, हमेशा से राजनैतिक मुद्दा रहा है। जबकि भाजपा संगठन और सरकार ने हर बार पीड़ित परिवार और जनभावनाओं के सम्मान में निर्णय लिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





