मुजफ्फरनगर-मेरठ-देहरादून में सक्रिय कुख्यात विनय त्यागी गैंग पर शिकंजा, मुकदमा दर्ज
कुख्यात विनय त्यागी गैंग पर देहरादून पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस के अनुसार इस गिरोह का मकसद आपराधिक कृत्यों के जरिये अवैध धन अर्जित कर विलासितापूर्ण जीवन जीना है।
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में ताबड़तोड़ वारदात करने वाले कुख्यात विनय त्यागी और उसके गैंग पर कानून का शिकंजा कस गया है। नेहरू कॉलोनी थाने में गैंग के सरगना विनय त्यागी सहित उसके तीन सदस्यों के खिलाफ बुधवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
इस गैंग पर हत्या, जानलेवा हमला, रंगदारी, मारपीट और चोरी जैसे तीन दर्जन से अधिक जघन्य अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं। हाल में नेहरू कॉलोनी पुलिस ने एक कार से लाखों के गहने चोरी में त्यागी को गिरफ्तार किया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिला मजिस्ट्रेट का अनुमोदन मिलने के बाद की गई। सरगना त्यागी (57) जिला मुजफ्फरनगर के पुरकाजी का रहने वाला है।
आम जनता में भय का माहौल
वर्तमान में मेरठ के जागृति विहार में उसका निवास स्थान है। साथ ही गिरोह के सदस्य राजन सिंह और हरिओम त्यागी के खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट लगाया है। पुलिस के अनुसार इस गिरोह का मकसद आपराधिक कृत्यों के जरिये अवैध धन अर्जित कर विलासितापूर्ण जीवन जीना है जिसके कारण आम जनता में भय का माहौल व्याप्त है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार त्यागी के खिलाफ ही अलग-अलग जनपदों और प्रदेशों में हत्या, जानलेवा हमला, चोरी समेत तीन दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस गैंग के अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं है जिससे लोगों में गहरा डर व्याप्त था। इसलिए गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
इस अधिनियम में संपत्ति हो सकती है कुर्क
उत्तर प्रदेश गिरोहबंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 का उद्देश्य आपराधिक गिरोह और असामाजिक गतिविधियों पर लगाम लगाना है। इसके जरिये संगठित अपराधों को रोकना और गैंगस्टर संबंधी गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों पर मुकदमा चलाकर कड़ी कानूनी कार्रवाई करना है। यह अधिनियम पुलिस और जिलाधिकारियों को आपराधिक गतिविधियों से हासिल संपत्तियों की कुर्की और व्यक्तियों का गैंग चार्ट तैयार करने का अधिकार देता है।
चोरी के मुकदमे में छूटने का डर था, इसलिए कठोर कार्रवाई
देहरादून पुलिस ने हाल में विनय त्यागी को लाखों की चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया। उस पर अपने एक दोस्त की कार से लाखों के गहने और नकदी चुराने का आरोप है। उसे आपसी बातचीत के दौरान दोस्त ने कार में कीमती सामान रखा होने की जानकारी दी थी। उसके बाद त्यागी ने अपने साथी के साथ मिलकर साजिश की। मौका देखकर कार का शीशा तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। नेहरू कॉलोनी पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान, जिसमें करीब चार लाख रुपये के गहने और 15 हजार रुपये कैश बरामद किया था। वारदात में इस्तेमाल की गई एक कार भी जब्त की थी। चोरी के मामले में त्यागी के जमानत पर छूटने की आशंका को देखते हुए उसके आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर कठोर कार्रवाई की गई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
