टाइगर ट्रांसलोकेशन कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत सरकार की अनुमति उपरांत कार्बेट टाइगर रिजर्व से बाघों को लाकर राजाजी टाइगर रिजर्व में छोड़े जाने की कार्यवाही विगत कुछ वर्षों से की जा रही है, जिसके क्रम में अभी तक एक नर बाघ व तीन मादा बाघिन को राजाजी टाइगर रिजर्व सें सफलतापूर्वक ट्रान्सलोकेट किया जा चुका है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राजाजी टाइगर रिजर्व के पश्चिमी भाग में बाघों की संख्या में वृद्वि लाना है।
कार्यक्रम की इस श्रंखला में आज दिनांक 01.05.2025 को कार्बेट टाइगर रिजर्व से एक नर बाघ को राजाजी टाइगर रिजर्व लाया गया। इस नर बाघ को लाने के बाद राजाजी टाइगर रिजर्व के पश्चिमी क्षेत्र में ट्रांसलोकेटेड बाघों की कुल संख्या 05 (02 नर व 03 मादा) हो गयी है।
उक्त नर बाघ को दिनांक 01.05.2025 को कार्बेट टाइगर रिजर्व की बिजरानी रेंज से राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण द्वारा निर्धारित Protocols for transportation of wild animals (2012) तथा एन०टी०सी०ए० द्वारा समय-समय पर निर्धारित एस०ओ०पी० के अन्तर्गत नियमानुसार परिवहन कर सकुशल लाया गया। बाघ की आयु लगभग 5 वर्ष है तथा बाघ पूर्ण रूप से स्वास्थ्य है। बाघ की मॉनेटरिंग हेतु रेडियो कॉलर लगाया है। उक्त बाघ को आज दिनांक 01.05.2025 की प्रातः को श्री रंजन कुमार मिश्र, प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव) / मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक, उत्तराखण्ड की उपस्थिति में Soft Release enclosure (टाइगर बाड़े) में छोडा गया, जहां बाघ को कुछ दिन निगरानी में रखा जाएगा। तदोपरांत बाघ को खुले जंगल में छोड़ा जायगा (Hard release)। बाघ की 24×7 मॉनेटरिंग हेतु विशेष टाइगर मॉनेटरिंग टीम का गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त सभी क्षेत्रों में निगरानी हेतु कैमरा ट्रैप लगाए गये है।
आशा है कि इस कार्यक्रम के द्वारा राजाजी टाइगर रिजर्व के पश्चिमी भाग में पुनः बाघों की संख्या में वृद्धि होगी तथा बेहतर पारिस्थितिक संतुलन स्थापित करने में भी सफलता प्राप्त होगी।
Soft Release कार्यक्रम के दौरान श्री रंजन कुमार मिश्र, प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव) / मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक, उत्तराखण्ड, डा० कोको रोसे, निदेशक, राजाजी टाइगर रिजर्व, श्री महामित यादव, उप-निदेशक, राजाजी टाइगर रिजर्व, डा० राकेश नौटियाल, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी, राजाजी टाइगर रिजर्व, श्री अजय लिंगवाल, वन्यजीव प्रतिपालक, राजाजी टाइगर रिजर्व, श्री राजीव तलवार, अवैतनिक वन्यजीव प्रतिपालक, राजाजी टाइगर रिजर्व, श्री महेश प्रसाद सेमवाल, वन क्षेत्राधिकारी, मोतीचूर रेंज तथा कार्बेट टाइगर रिजर्व की ओर से डा० दुष्यन्त शर्मा, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी, श्री बिन्दर पाल, सहायक वन संरक्षक कालागढ, डब्लू०डब्लू०एफ० से डा० आई०पी०बोपन्ना एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
