ग्राम्य विकास अधिकारी (वीडीओ) के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को सेवा कालीन प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके तहत चयन होने पर ग्राम्य विकास विभाग की ओर से पहले नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। इसके बाद प्रशिक्षण शुरू होगा। इस दौरान अधिकारियों को पूरा वेतन दिया जाएगा। सरकार ने चयनित ग्राम्य विकास अधिकारियों को राहत दी है।
ग्राम्य विकास विभाग में खाली पदों पर वीडीओ भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को अभी तक पूर्व सेवा कालीन प्रशिक्षण की व्यवस्था है। जिससे चयनित अभ्यर्थियों को विभाग में नियुक्ति देने से पहले छह माह का प्रशिक्षण प्राप्त करना होता है। इस दौरान उन्हें कोई वेतन नहीं मिलता है। अब प्रदेश सरकार ने इस व्यवस्था को बदल कर चयनित अभ्यर्थियों को राहत दी है। बीडीओ पदों पर चयन होने के बाद विभाग की ओर से पहले नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। इसके बाद उन्हें दो माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
