अभ्यर्थी ध्यान दें, यू-सेट के लिए आज से करें आवेदनयू-सेट के लिए आज से करें आवेदन
नैनीताल– उत्तराखंड के महाविद्यालय और विवि में सहायक प्राध्यापकों के पदों के लिए आयोजित होने वाली यू-सेट का जिम्मा कुमाऊं विवि को सौंपा गया है। विवि की ओर से सात जनवरी 2024 को राज्य पात्रता परीक्षा आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है।
आवेदन फॉर्म भरने की तिथि 24 नवंबर से 20 दिसंबर तक रखी गई है।यू-सेट के लिए नियुक्त सदस्य सचिव प्रो. एचसीएस बिष्ट ने बताया कि प्रदेश में यह परीक्षा साल 2017 में आयोजित कराई गई थी। वर्ष 2017 के बाद 2024 में इसे दोबारा कराया जा रहा है। प्रो. बिष्ट ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए नैनीताल, अल्मोड़ा,
पंतनगर, हल्द्वानी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, गोपेश्वर, टिहरी गढ़वाल, श्रीनगर गढ़वाल, देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और कोटद्वार को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
परीक्षा के लिए आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन भरे जाएंगे। परीक्षा के लिए उम्मीदवार यू-सेट की वेबसाइट https://www.usetonline.c w.usetonlin o.in के माध्यम से परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। साथ ही विवि की वेबसाइट https://www.kunainital.a c.in पर भी परीक्षा फॉर्म की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी आवेदन शुल्क 18 दिसंबर व आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 20 दिसंबर निर्धारित की गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें