चार दोस्तों के साथ कंपनी के काम से आया था बुलंदशहर का युवक, गंगनहर में डूबकर हुआ लापता
करीब चार दिन पहले ऋतिक अपने चार दोस्तों के साथ कंपनी के काम से रुड़की आया था। काम समाप्त होने के बाद वह दोस्तों के साथ सोलानी पार्क के पास गंगनहर किनारे घूमने गया था। वहां वह अनियंत्रित होकर गंगनहर में जा गिरा।
चार दोस्तों के साथ कंपनी के काम से रुड़की आए बुलंदशहर निवासी एक युवक का गंगनहर किनारे घूमते हुए अचानक पैर फिसल गया और वह गंगनहर में डूबकर लापता हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम ने गंगनहर में सर्च अभियान चलाकर युवक की तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया।
ऋतिक कुमार (21) दिल्ली की एक कंपनी में नौकरी करता है। बताया जा रहा है कि करीब चार दिन पहले ऋतिक अपने चार दोस्तों के साथ कंपनी के काम से रुड़की आया था। रविवार को कंपनी का काम समाप्त होने के बाद वह दोस्तों के साथ सोलानी पार्क के पास गंगनहर किनारे घूमने गया था। बताया जा रहा है कि इस बीच उसका पैर फिसल गया और वह अनियंत्रित होकर गंगनहर में जा गिरा।
ऋतिक को गंगनहर में डूबता देख उसके दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन वह देखते ही देखते गंगनहर में डूबकर लापता हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। वहीं, पुलिस ने सूचना युवक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन रात में ही रुड़की पहुंचे और पुलिस के साथ उसकी गंगनहर में तलाश की।
वहीं, सोमवार सुबह हरिद्वार से एसडीआरएफ की टीम रुड़की पहुंची और सोलानी पार्क से लेकर गणेशपुर पुल तक युवक की तलाश में सर्च अभियान चलाया लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल पाया। सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि युवक की लगातार तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
