खौफ के साए में देहरादून: पिंजरा, ट्रैप कैमरा और 40 लोगों की टीम…फिर भी पकड़ से बाहर गुलदार, खतरा बरकरारदेहरादून के सुंधोवाली और सिंगली गांवों में बच्चों पर हमला करने वाले गुलदार अब तक वन विभाग की पकड़ से दूर हैं।
इस कारण दूनवासी खौफ के साये में जी रहे हैं। शाम होते ही गलियों में सन्नाटा पसर जाता है, लोग घरों में कैद हो जा रहे है। इधर, कई क्षेत्रों में गुलदार देखे जाने से दहशत बनी हुई है। रायपुर रेंज के क्षेत्रों में वन विभाग के 40 लोगों की टीम ने गुलदार की तलाश की। लेकिन गुलदार का कुछ पता नहीं चल सका।
दरअसल, दून में कैनाल रोड स्थित सुंधोवाली गांव में गुलदार ने एक बच्चे पर हमला कर घायल कर दिया था। इससे पहले सिंगली गांव में गुलदार के हमले से एक बच्चे की मौत हुई थी। इसके बाद से ही शहर में कई जगह पर गुलदार देखा गया। दून के एफआरआई, मयूर विहार के राजीव नगर मंदिर के पास, सहस्त्रधारा रोड के अमन विहार में गुलदार देखे जाने के बाद से ही दहशत का माहौल है।वन विभाग की टीम जहां-जहां गुलदार देखा जा रहा है वहां पिंजरा, ट्रैप कैमरे लगाकर तलाश कर रही है। लेकिन अभी तक गुलदार का कुछ पता नही चल पाया है। बृहस्पतिवार को वन विभाग के 40 लोगों की टीम ने आईटी पार्क, पुरुकुल गांव, डांडा लखौंड, सिंगली, चीड़ोवाली सहित कई क्षेत्रोंं में सर्च ऑपरेशन चलाकर गुलदार की तलाश की। इसके साथ ही गुलदार को ट्रैंकुलाइज करने के लिए भी एक टीम लगाई गई है।पुरुकुल क्षेत्र में गुलदार देखे जाने की सूचना
बुधवार की रात ग्रामीणों ने वन विभाग को पुरुकुल क्षेत्र में गुलदार देखे जाने की सूचना दी। इसके बाद वन विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर गुलदार की तलाश की। इस दौरान टोंस नदी के किनारे वाहन के साथ मौजूद लोगों से रात के समय ना आने की अपील की। इसके साथ ही आसपास के लोगों को जागरूक किया गया।पिंजरें में फंसा कुत्ता, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
अमन विहार में वन विभाग की ओर से गुलदार को पकड़ने के लिए लगाए गए पिंजरें में कुत्ता कैद हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि डीएफओ वैभव सिंह ने का कहना है कि किसी पिंजरे में कुत्ते के फंसने की जानकारी नहीं है।प्लाटों पर झाडियां हटाने को दिए नोटिस
वन विभाग की टीम ने गुलदार की दहशत को देखते हुए लोगों से शाम के समय घरों से बाहर ना निकलने की अपील की है। इसके साथ ही वन विभाग की टीम ने रायपुर रेंज में खाली प्लाटों से झाडियां हटाने को नोटिस जारी कर दिए हैं। उन्होंने जल्द से जल्द खाला प्लाटों से झाडियां हटाने को कहा है।गुलदार को पकड़ने के लिए 40 लोगों की टीम गांव-गांव में तलाश कर रही है। रात को भी गांव में ग्रामीणों को सचेत किया जा रहा है। गुलदार को ट्रैंकुलाइज करने के लिए एक टीम लगाई गई है।
– वैभव सिंह, डीएफओ
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें