*जल निगम के अधिकारियों के साथ मसूरी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी*
देहरादून, 23 जनवरी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज अपने कैंप कार्यालय में जल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर मसूरी विधानसभा क्षेत्र में संचालित विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विधानसभा क्षेत्र में चल रहे सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि जो कार्य अभी लंबित हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण किया जाए, ताकि आमजन को समय पर सुविधाओं का लाभ मिल सके।
कैबिनेट मंत्री ने विशेष रूप से पथरियापीर पेयजल योजना एवं गढ़ी कैंट पेयजल योजना की प्रगति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल योजनाएं आम जनता से सीधे जुड़ी होती हैं, इसलिए इनमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी योजनाओं में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर उसका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





