*चार दिवसीय कुमाऊं दौरे पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, पिथौरागढ़,अल्मोड़ा एवं बागेश्वर जनपदों में विभागीय गतिविधियों की समीक्षा करेंगे*
देहरादून । कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण तथा ग्राम्य विकास विभाग मंत्री गणेश जोशी ने 08 से 12 दिसम्बर तक पिथौरागढ़,अल्मोड़ा एवं बागेश्वर जनपदों में विभिन्न विकास कार्यों एवं विभागीय गतिविधियों की समीक्षा करते हुए अनेक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।
मंत्री जोशी 8 दिसम्बर को देहरादून से पिथौरागढ़ को प्रस्थान कर पिथौरागढ़ में अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में प्रतिभाग करेंगे। इसके पश्चात वह अल्मोड़ा के जागेश्वर पहुंचकर स्थानीय प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे और रात्रि विश्राम जागेश्वर में ही करेंगे।
9 दिसम्बर को जागेश्वर में अल्मोड़ा जनपद की विभागीय समीक्षा बैठक के बाद स्थानीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे तथा देर शाम पिथौरागढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे रात्रि विश्राम पिथौरागढ़ में होगा।
10 दिसम्बर को पिथौरागढ़ से डीडीहाट, जहां स्थानीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग तथा अल्प विश्राम के बाद जनपद बागेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे तथा रात्रि विश्राम बागेश्वर में करेंगे। 11 दिसंबर को बागेश्वर जनपद की समीक्षा बैठक के बाद हल्द्वानी को प्रस्थान करेंगे।
—
*कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का संदेश*
“सरकार का लक्ष्य है कि विकास कार्यों की गति लगातार तेज हो, किसान, जवान और ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े हर मुद्दे पर त्वरित समाधान मिले। उन्होंने कहा कि जनपदों में अधिकारियों के साथ प्रत्यक्ष समीक्षा से कार्यों में पारदर्शिता और गति आती है।”

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





