व्यापारी को लूटा, पत्नी के लिए करवाचौथ पर उपहार देने के लिए खरीदी साड़ी; अब हुआ आरोपी गिरफ्तार
पिथौरागढ़ में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यापारी फैयाज खान के साथ लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। बुजुर्ग को दुकान बंद कर घर जाते समय धक्का देकर 21 हजार रुपये लूटे गए थे, जिसमें उन्हें चोट भी आई। पुलिस ने बताया कि यह आरोपी एक गैंगस्टर है।
पिथौरागढ़ में बुजुर्ग व्यापारी से लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। व्यापारी को लूटने वाला गैंगस्टर निकला। आरोपी इससे पहले भी मोबाइल लूटने और स्मैक तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। बीते शुक्रवार को नगर में सब्जी की दुकान चलाने वाले बुजुर्ग व्यापारी तिलढुकरी निवासी फैयाज खान (70) दुकान बंद कर घर के लिए रवाना हुए। दुकान से कुछ ही दूरी पर अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और उनकी जेब से 21 हजार रुपये लूटकर फरार हो गया। घटना में बुजुर्ग व्यापारी को चोट आई और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाना पड़ा। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। घटना में लिन्ठूड़ा निवासी सागर सोराड़ी (28) का नाम सामने आया। घटना के तीसरे दिन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। ऐंचोली चौकी के प्रभारी कमलेश जोशी ने बताया कि दुकान के पास रहकर आरोपी ने बुजुर्ग व्यापारी की रेकी की। दुकान बंद करने के बाद वह व्यापारी के पीछे-पीछे चल दिया। मौका मिलते ही उसने व्यापारी को धक्का देकर उससे रुपये लूट लिए।
एसपी रेखा यादव ने बताया कि आरोपी को ऐंचोली से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से लूट के 17,130 रुपये भी बरामद हुए हैं। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि इससे पूर्व भी आरोपी मोबाइल लूट और स्मैक तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। आदतन अपराध करने पर आरोपी पर गैंगस्टर लगाया गया है। आरोपी जिले से बाहर भागने की फिराक में था।
व्यापारी को लूटा, पत्नी के लिए करवाचौथ पर उपहार देने के लिए खरीदी साड़ी
पिथौरागढ़ चौकी प्रभारी कमलेश जोशी के मुताबिक व्यापारी से जिस दिन लूट हुई उस तिथि को करवाचौथ पर्व था। आरोपी ने पहले बुजुर्ग को लूटा। इस लूट की धनराशि से उसने तीन हजार से अधिक की साड़ी खरीदी। करवाचौथ पर इसे पत्नी को उपहार में दिया। पुलिस ने लूट की धनराशि से खरीदी गई साड़ी भी बरामद की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
