बस ने पुलिस के एएसआई को कुचला, मौके पर ही मौत
Rudraprayag Accident उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग में एक बस ने एएसआई को टक्कर मार दी जिससे उनकी मृत्यु हो गई। दूसरी घटना में गढ़ीधार मोटरमार्ग पर एक बुलेरो खाई में गिरने से एक व्यक्ति की जान चली गई और एक घायल हो गया। बचाव टीमों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायल को अस्पताल पहुंचाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सायं एक दर्दनाक हादसे में पुलिस संचार शाखा जनपद रुद्रप्रयाग में तैनात अपर उप निरीक्षक संजीव नयन जगूड़ी की मौके पर ही मौत हो गई।
श्रीनगर की ओर से आ रही एक बस की चपेट में आने से हुए इस हादसे में पूरा पुलिस विभाग स्तब्ध है। घटना जवाडी पुलिस बैरियर के समीप घटित हुई, जहां संजीव नयन अपनी बाइक से गुजर रहे थे।
जानकारी के अनुसार, शाम करीब 5:30 बजे जवाडी बाईपास और गुलाबराय के बीच श्रीनगर से आ रही एक बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बाइक बस के पिछले टायर की चपेट में आ गई और संजीव नयन के सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
मूल रूप से उत्तरकाशी निवासी 40 वर्षीय संजीव नयन वर्तमान में देहरादून में रह रहे थे। वर्ष 2009 में वायरलेस विभाग में भर्ती हुए थे और पिछले 7 वर्षों से रुद्रप्रयाग जिले में संचार शाखा में तैनात थे। उनके आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली निरीक्षक मनोज नेगी, आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। संजीव नयन की असामयिक मृत्यु से न केवल पुलिस विभाग बल्कि आम जनमानस भी शोकाकुल है। विभागीय अधिकारियों और साथियों ने उन्हें एक कर्मठ और विनम्र अधिकारी के रूप में याद किया है।
बुलेरो वाहन खाई में गिरी, एक की मौत और एक घायल
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग-चोपड़ा-गढ़ीधार मोटरमार्ग पर गढ़ीधार के पास एक बुलेरो वाहन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीमों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायल को उपचार के लिए भेजा। जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
रविवार को शाम साढे तीन बजे आपदा कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि रुद्रप्रयाग-चोपड़ा-गढीधार मोटरमार्ग पर गढ़ीधार के पास एक बुलेरो वाहन खाई में गिरा है। सूचना मिलने पर डीडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के जवान एवं 108 सेवा को घटना स्थल के लिए रवाना हुए। जिसमें चालक समेत दो लोग सवार थे।
घायल चालक 40 वर्षीय देवेन्द्र सिंह पुत्र सुदामा सिंह निवासी वन थापला, जनपद रुद्रप्रयाग को ग्रामीणों की मदद से खाई से निकालकर सड़क पर, जहां से उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। वहीं 35 वर्षीय संजय सिंह पुत्र मातवर सिंह निवासी वन थापला, जनपद रुद्रप्रयाग को मौके पर मृत पाया गया। रेस्क्यूू टीमों ने मृतक के शव खाई निकालकर सड़क पर पहुंचाया, जहां उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि चोपड़ा-गढ़ीधार मोटरमार्ग पर हुई वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि दूसरा घायल हुआ है। सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीमें रवाना हो गई थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
