UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-शातिराना अंदाज में लोगों के साथ धोखाधडी करने वाले बंटी- बबली आये दून पुलिस की गिरफ्त में

NewsHeight-App

 

*शातिराना अंदाज में लोगों के साथ धोखाधडी करने वाले बंटी- बबली आये दून पुलिस की गिरफ्त में।*

*फाइनेंस किये गये वाहनों व अन्य महंगे सामानों को अन्य लोगों को बेचकर उनके साथा धोखाधडी करने वाले पति-पत्नी को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

*अभियुक्तों द्वारा लोगों को विश्वास में लेने के लिये रेंटल बाइक्स की खरीद फरोख्त की खोली थी कम्पनी।*

 

 

 

*लोगों को जल्दी पैसा कमाने का लालच देकर अभियुक्त वाहनों व अन्य महंगे सामानों को उनके नाम पर कराते थे फाइनेंस।*

*फाइनेंस किये गये वाहनों व अन्य महंगे सामानों को अन्य लोगों को बेचकर करते थे धोखाधडी।*

*थाना प्रेमनगर*

वादिनी श्रीमती श्योमली पत्नी अपराजित निवासी म०न० 56 (क) विंग न० 09, प्रेमनगर, देहरादून द्वारा थाना प्रेमनगर पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनके पति की मुलाकात अमन जयसवाल नाम के व्यक्ति से हुई थी, जिसके द्वारा ओम साई ट्रेडर्स के नाम से रेंटल बाइक की खरीद फरोख्त की कम्पनी संचालित की जा रही थी। अमन द्वारा वादिनी के पति को अपनी कम्पनी में पार्टनर बनाने का लालच देकर उनके नाम से स्कूटी, मोबाइल फोन तथा टेवलेट फाइनेंस करवाया गया तथा बिजनेस में पार्टनरशिप के एवज में धोखाधडी करते हुए 2,54,000/- रू0 हडप लिये। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना प्रेमनगर पर दिनांक 05.03.2024 को मु०अ०स०: 40/2024 धारा 420, 406 भा०द०वि० बनाम अमन जयसवाल आदि पंजीकृत किया गया।

अभियोग की विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्त अमन जयसवाल द्वारा अपनी पत्नी संजना सिंह के साथ मिलकर ओम साई ट्रेडर्स के नाम से रेंटल बाइक खरीद फरोख्त की एक कम्पनी बनाई गई थी, जिसमें उसके द्वारा अमन बेनीवाल नाम के व्यक्ति को मैनेजर रखा गया था। अभियुक्त अमन द्वारा अपनी पत्नी के साथ मिलकर लोगों को फाइनेंस पर बाइक व कार खरीदकर अपनी कम्पनी में रेन्ट पर लगवाने तथा उससे अच्छा मुनाफा होने का लालच देकर अपने विश्वास में लिया जाता था तथा उक्त फाइनेंस किये हुए वाहनों को आगे अन्य लोगों को बेचकर धोखाधडी की जाती थी। अभियुक्त बेहद शातिर किस्म का अपराधी है तथा उसका व उसके मैनेजर का नाम एक जैसा होने का फायदा उठाते हुए अभियुक्त अमन जयसवाल द्वारा अपने मैनेजर के नाम की आई०डी० का प्रयोग कर फाइनेंस पर कई वाहनों को खरीदा गया था।

अभियुक्त फाइनेंस पर खरीदे हुए उक्त वाहनों को सीधे-साधे लोगों को विक्रय कर देता था तथा बाद में फाइनेंस की किश्त नहीं चुकाने के कारण फाइनेंस कम्पनी द्वारा उक्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया जाता था। अभियुक्त द्वारा कई लोगों को इसी प्रकार अपने विश्वास में लेकर उनके नाम से दोपहिया, चार पहिया वाहन, महंगे टैबलेट, स्मार्ट वॉच आदी फाइनेंस करवाये गये थे, जिन्हें अभियुक्त द्वारा धोखाधडी से आगे कई लोगों को विक्रय किया गया था।

अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अभियुक्त अपनी पत्नी व अन्य साथी के साथ लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा पूर्व में सभी सम्भावित स्थानों पर दबिशें दी गई थी, परन्तु अभियुक्त पुलिस से बचने के लिये लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशो पर थाना प्रेमनगर पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा अभियुक्त के सम्बन्ध में सुरागरसी पतारसी करते हुए सर्विलांस के माध्यम से जानकारी एकत्रित की गयी तथा आज दिनांक: 24-10-24 को अभियुक्त अमन कुमार जयसवाल तथा उसकी पत्नी संजना सिंह को मुखबिर की सूचना पर ठाकुरपुर रोड बसंत कुंज लेन नंबर 01 से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा उनके पास से एक कार आई-20 हयून्डे कम्पनी तथा 02 मोटर साइकिल बरामद की गई।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*

(1) अमन कुमार जायसवाल पुत्र राम बाबू जायसवाल निवासी ग्राम बांस गांव खाकड टोला दूधई, थाना विशनपुरा, जिला कुशीनगर, उ०प्र०, अन्य पता इन्दरानगर पडरोना, जनपद कुशीनगर, उत्तर प्रदेश
(2) संजना सिंह पत्नी अमन कुमार जायसवाल पुत्री सुरेन्द्र सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी इन्दरा नगर पडरोना, नियर लक्ष्मीबाई इण्टर कॉलेज, थाना पडरोना, जनपद कुशीनगर, उत्तर प्रदेश हाल पता किरायेदार इण्डिवर जॉनी बसन्त कुंज, लेन न0-1, प्रेमनगर, देहरादून

*बरामदगी:-*
1- 01 कार आई-20 हयून्डे कम्पनी
2- 01 मोटर साइकिल यामाहा केटीएम नम्बर: यू0के0-07-एफएच-7255
3- 01 मोटर साइकिल यामाहा FZX

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*

1- मु0अ0सं0-271/2024 धारा-406,419,420,467,468, 471, भादवि, थाना राजघाट, जनपद गोरखपुर, उ०प्र०।
2- मु0अ0सं0-1066/2017 धारा-420, 406, 419, 467, 468, 471 भादवि, कोतवाली जोगिया, उदयपुर, सिद्धार्थ नगर, उ०प्र०।
3- मु0अ0सं0-765/2017 धारा-420, 594, 506 भादवि, थाना सिद्धार्थ नगर, उ०प्र०।
4- मु0अ0सं0-222/2023 धारा-406 भादवि, थाना बसंत विहार, देहरादून।

*पुलिस टीम :-*

1- उ०नि० जगमोहन सिंह,
2- का० नितिन
3- का० प्रवीण कुमार
4- हे०का० किरण कुमार, (एस०ओ०जी० देहरादून।)

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Author

Author: Swati Panwar
Website: newsheight.com
Email: [email protected]
Call: +91 9837825765

To Top