*राठ क्षेत्र की बुंखाल कांलिका मेले का आज हुआ आयोजन, हजारों की संख्या में उमड़ी रही भीड़*
*पौड़ी* । पौड़ी की राठ क्षेत्र में आयोजित सुप्रसिद्ध बुंखाल मेले का आज शनिवार को शांति पूर्ण तरीके से समापन हो गया है। क्षेत्र के विकास को लेकर नवनिर्माण व भूमि पूजन का आयोजन किया गया, बुंखाल मेले में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत व आचार्य बालकृष्ण सहित कई जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की, सभी जनप्रतिनिधियों ने भूमि पूजन कार्यक्रम से पहले मां कांलिका के दर्शन कर लोक सुख शांति की कामना की,
यह मेला पौड़ी जनपद के खिर्सू ब्लॉक के अन्तर्गत चौंरीखाल बाजार के समीप स्थित है मेले में 25 से 30 गांव से देवडोलियां लाई गई, मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें लोकगायक हेमा नेगी करासी की टीम द्वारा भव्य प्रस्तुतियां दी गई, इस मेले में दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य कैम्प का भी आयोजन किया गया जिसमें लोग अपना स्वास्थ्य का निःशुल्क परीक्षण करा सकते हैं, इस मौके पर पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र सिंह राणा, प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा, नरेन्द्र सिंह रावत कुट्टी, दीप्ति रावत, राजेन्द्र प्रसाद टम्टा, हरेंद्र चौहान आदि की मौजूदगी रही। मेले को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस बल व जिला प्रशासन द्वारा अपना पूरा सहयोग दिया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें