गोली कांड के पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के आईटीआई थाना क्षेत्र अंतर्गत खनन के वाहनों को रोकने के लिए ग्राम अजीतपुर के लोगों के द्वारा गौशाला में धरना प्रदर्शन किया जा रहा था । विगत दो दिन पूर्व शाम 7 बजे उत्तर प्रदेश के निकटवर्ती ग्राम घोसीपुरा के रहने वाले 50-60 लोगों ने आकर वहां लाठी डंडों से लैस तमंचे से फायरिंग कर दी जिससे दो लोग गोलीयो के छर्रे लगने से घायल हो गए थे जिनको सरकारी अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया गया। इस पूरे घटना क्रम की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो में साफतौर पर देखा जा रहा है की सभी पर लाठी डंडे धारदार हथियार तथा तमंचे लैस हवाई फायरिंग की जा रही थी ।
पुलिस घटनास्थल घटना के तुरंत बाद ही वहां जाकर जायजा लिया व पूछताछ की गई इस सारे मामले में पीड़ित के द्वारा तहरीर दी गई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए विभिन्न धाराओं में नामजद तथा अन्यो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया तथा चार आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया
वही आईटीआई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अजीतपुर निवासी जितेंद्र सिंह उर्फ राजेंद्र सिंह ने थाने में लिखित प्रार्थना पत्र दिया प्रार्थना पत्र में बताया गया कि खनन वाहनों को रोकने के लिए गांव के लोगों ने गौशाला अजीतपुर में धरना दिया था तभी उत्तर प्रदेश के घोसीपुरा के रहने वाले 11 लोगों व अन्य अज्ञातो ने आकर मारपीट तथा तमंचे से फायरिंग कर बूटा सिंह उर्फ विक्की पुत्र हरनाम सिंह निवासी अजीतपुर, बलजीत पुत्र सच्चा सिंह , गुर बूटा सिंह पुत्र बलकार सिंह को घायल कर दिया था प्रार्थना पत्र के आधार पर आईटीआई थाना पुलिस ने 408 /2023 u/s ,147,148,149, 307, 34 , आईपीसी की धारा 506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नईम पुत्र मौo उमर , मौo यासीन पुत्र चंदा शाह , शहादत पुत्र सब्बीर , मुस्तकीम पुत्र नबी हसन निवासी ग्राम घोसीपुरा थाना स्वार जनपद रामपुर चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है । शेष अन्य नामजद लोगों की गिरफ्तारी के उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर मुरादाबाद में तलाश जा रही है और अज्ञात लोगों की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं । नामजद लोगों के विरुद्ध माननीय न्यायालय में गिरफ्तारी वारंट और कुर्की वारंट प्राप्त कर कठोर कार्यवाही की जाएगी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
