उत्तराखंड में मकान बनाना और महंगा होने जा रहा है जी हाँ दिनांक 31 मार्च, 2022 को सरकार द्वारा GST के सन्दर्भ में चार नोटिफिकेशन जारी किये गये हैं जो 01 अप्रैल, 2022 से प्रभावी है जिनका प्रभाव निम्न है: –
1. ईंट विनिर्माताओं के लिए Composition Levy समाप्त कर दी गयी है। ट्रेडर को यह सुविधा उपलब्ध रहेगी जिसमें उन्हें 75 लाख तक की टर्न ओवर पर 1% Composition Levy देनी होगी।
2. ईंटो पर 5% की दर के बजाय 12% GST देय होगा। ईंट निर्माता जिन्हें कम्पोजिशन का विकल्प उपलब्ध नहीं होगा एवं ऐसे ट्रेडर्स जो Composition Levy का विकल्प नहीं लेते हैं वह दो प्रकार से कर अदा कर सकते हैं: –
i. 12% GST with ITC, अथवा
ii. 6% GST without ITC
3. ईंट निर्माता जो 31 मार्च, 2022 तक Composition Levy में थे उन्हें Opt out Application CMP-03 फार्म भर कर Portal पर अपलोड करना होगा। ऐसे करदाता / ईंट निर्माता जो 01 अप्रैल, 2022 से 12% GST अदा करने का विकल्प चुनते हैं, 30 दिनों के अन्दर ITC-01 फाइल करके 31 मार्च, 2022 के अन्तिम स्टॉक के ITC का दावा कर सकते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
