बिल्डर गोपाल गोयनका की 2.20 करोड़ की संपत्ति ED ने की अटैच, सुधीर विंडलास भी आरोपी
सीबीआई ने विंडलास और गोयनका समेत कई आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। आरोप है कि इन्होंने जोहड़ी गांव में सरकार की दो हेक्टेयर भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया था
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिल्डर गोपाल गोयनका की 2.20 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है। गोयनका उद्योगपति सुधीर विंडलास के साथ सरकारी जमीनों पर कब्जा करने के मुकदमे में आरोपी है। दोनों के खिलाफ दो साल पहले सीबीआई ने मुकदमा दर्ज किया था। अब ईडी भी इस प्रकरण में धन शोधन की जांच कर रही है।
ईडी की ओर से जारी कार्रवाई के प्रेसनोट में यह जानकारी दी गई है। सीबीआई ने विंडलास और गोयनका समेत कई आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। आरोप है कि इन्होंने जोहड़ी गांव में सरकार की दो हेक्टेयर भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया था। इसके लिए उन्होंने खतौनी, जिल्द और खसरा नंबर को राजस्व के रिकॉर्ड में फर्जीवाड़ा कर बदल दिया था। इसके बाद इस जमीन को कुछ लोगों को बेच दिया। मामले में सीबीआई की जांच जारी है।
इसी बीच ईडी ने भी जांच शुरू की। पता चला कि इस अपराध से मिली रकम को गोपाल गोयनका ने संपत्तियों में निवेश किया है। इसकी प्राथमिक जांच के आधार पर ईडी ने गोयनका की अचल संपत्तियों को अटैच किया है। मामले में ईडी की जांच अभी जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
