नर्सिंग कॉलेज में बीएससी की होंगी अब 100 सीटें
हल्द्वानी- राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के परिसर में बनने वाले नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की सीटें 55 से बढ़ाकर 100 कर दी गई हैं। कॉलेज में एमएससी नर्सिंग, एनपीसीसी व पीबी बीएससी की भी पढ़ाई कराई जाएगी। सिंचाई विभाग ने कॉलेज निर्माण के लिए सर्वे शुरू कर दिया है।
परिसर में 55 सीटों वाला नर्सिंग कॉलेज कमरों में संचालित है। नर्सिंग के स्टूडेंट्स के लिए ना तो उचित कक्षाएं ना लाइब्रेरी और ना ही प्रयोगशाला है। शासन ने 100 सीटों वाला नर्सिंगकॉलेज के निर्माण का निर्णय लिया है। नर्सिंग कॉलेज में एमएससी नर्सिंग के अलावा दो और कोर्स संचालित किए जाएंगे। जो छात्र एमएससी नर्सिंग करना चाहते हैं वे अब एमएससी नए कॉलेज में कर सकेंगेनर्सिंग कॉलेज निर्माण को टेक्निकल इवोल्यूशन कमेटी ने भी झंडी दे दी है। इसके निर्माण के लिए सर्वे भी शुरू हो गया है। हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द नर्सिंग कॉलेज का निर्माण कराया जाए। – डॉ. आशुतोष सयाना, निदेशक, चिकित्सा शिक्षा उत्तराखंड
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें