जमीनी विवाद को लेकर पुलिस के नाम पर घूसखोरी, सामने आया वीडियो, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
सोशल मीडिया में हो रहे वायरल वीडियो में पुलिस के उच्चाधिकारियों के नाम पर रुपये लेने के मामले को एसएसपी ने गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप को 24 घंटे के भीतर जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
सोशल मीडिया में हो रहे वायरल वीडियो में पुलिस के उच्चाधिकारियों के नाम पर रुपये लेने के मामले को एसएसपी ने गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप को 24 घंटे के भीतर जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। मामला थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र का बताया जा रहा है और वीडियो में कार्यलय में व्यक्ति जमीन के मामले में पुलिस से मदद कराने का आश्वासन दे रहा है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। शुक्रवार को सोशल मीडिया में वायरल वीडियो एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी के संज्ञान में आया तो उन्होंने वायरल वीडियो को देखने के बाद थाना ट्रांजिट कैंप के प्रभारी निरीक्षक भारत सिंह को वायरल वीडियो की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
एसएसपी ने वीडियो को गंभीरता से लिया और उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। वीडियो में व्यक्ति पुलिस के उच्चाधिकारियों के नाम पर रुपये ले रहा है। वायरल वीडियो में बीच-बीच में एक महिला की भी आवाज सुनाई दे रही है। वह बोल रही है कि अभी इतने ही रुपये रख लो। वायरल वीडियो पुलिस महकमें में चर्चा का विषय बना है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें