ब्रिडकुल की लापरवाही से लटक गया चार पुलों का निर्माण, बल्ली के सहारे पिलंग गाड को पार कर रहे लोग
ब्रिडकुल की लापरवाही से चार पुलों का निर्माण लटक गया। बल्ली के सहारे पिलंग गाड को ग्रामीण पार कर रहे हैं। कई गांव सड़क से नहीं जुड़े तो कई पुलों पर 20 फीसदी काम ही शेष रह गया है।
भटवाड़ी विकासखंड के नाल्ड कठूड़ के ग्रामीणों ने ब्रिडकुल पर चार मोटर पुलों के निर्माण कार्य में की जा रही देरी पर नाराजगी व्यक्त की है। उनका कहना है कि पुलों का निर्माण नहीं होने के कारण कई गांव सड़क से नहीं जुड़ पा रहे हैं जबकि इनमें कई पुल ऐसे हैं जिनके निर्माण कार्य का समय भी समाप्त हो चुका है। उन पर 20 से 30 प्रतिशत कार्य भी नहीं हो पाया है।
नाल्ड कठूड़ क्षेत्र के लोगों ने डीएम को सौंपे ज्ञापन में ब्रिडकुल की ओर से निर्माणाधीन पुलों की जांच की मांग की है। पिलंग गांव के पूर्व प्रधान अत्तर राणा, विपिन राणा, महेश पंवार, विजयपाल, विरेंद्र सिंह, रमेश, गजेंद्र सिंह ने कहा कि ब्रिडकुल की लापरवाही के कारण क्षेत्र के चार पुल वर्षों से अधर में लटके हुए हैं।
अत्तर सिंह राणा ने कहा कि विकासखंड के सबसे दूरस्थ गांव पिलंग गांव के लिए वर्ष 2022 में पुल निर्माण का कार्य शुरू हुआ था। उसी वर्ष के अंत में पुल का निर्माण पूरा होना था लेकिन चार वर्ष बाद उस पर 40 प्रतिशत कार्य भी नहीं हो पाया है। इससे सड़क से नहीं जुड़ पा रहा है। वहीं सालंग में भी पुल के पिलर पर दरारें आने के कारण उस पर संशय बना हुआ है।
वहां पर भी जब तक पुल नहीं बनता है तब तक सड़क का कोई औचित्य नहीं रह जाता है। वहीं बयाणा-डिडसारी सहित स्याबा मोटर मार्ग पर भी ब्रिडकुल की ओर से निर्माणाधीन पुल अधर में लटके हुए हैं। इससे ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों न डीएम से इस पर जल्द कार्रवाई की मांग की है

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
