38 वें राष्ट्रीय खेल… पिथौरागढ़ में दमखम दिखाएंगे देशभर के मुक्केबाज, GTCC और खेल संघों की बैठक
जीटीसीसी और खेल संघों की बैठक हुई, जिसमें बॉक्सिंग को पिथौरागढ़ में कराना तय हुआ है, जबकि अन्य प्रतियोगिताओं को लेकर डीओसी को अंतिम मुहर लगानी है।
28 जनवरी से शुरू हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में देशभर के मुक्केबाज पिथौरागढ़ में दम दिखाएंगे। गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी) और खेल संघों के साथ हुई बैठक में बॉक्सिंग, योग, राफ्टिंग और मलखंब के लिए अंतिम स्थानों का चयन कर लिया गया है।
राष्ट्रीय खेलों में योग को अल्मोड़ा में, राफ्टिंग को टनकपुर में और मलखंब प्रतियोगिताएं खटीमा के चकरपुर में कराने का निर्णय लिया गया है। उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डीके सिंह ने बताया, खेलों से संबंधित 95 फीसदी निर्णय ले लिए गए हैं। बैठक के बाद जीटीसीसी के सदस्य वापस दिल्ली रवाना हो गए।
बॉक्सिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता पिथौरागढ़ में कराने को खेलप्रेमी बड़ी उपलब्धि बता रहे हैं। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री धामी के प्रयास से यह संभव हुआ है। देखने में आया है कि कुछ लोग कनेक्टिविटी एवं अन्य वजह बताकर पर्वतीय जिले में इस तरह की प्रतियोगिता कराने से बचते हैं। विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा के मुताबिक, बॉक्सिंग को पिथौरागढ़ में कराना तय हुआ है, जबकि अन्य प्रतियोगिताओं को लेकर डीओसी को अंतिम मुहर लगानी है।
राज्य में जिन स्थानों पर राष्ट्रीय खेल होने हैं, उसके लिए भारतीय ओलंपिक संघ को प्रस्ताव भेजा गया है। -रेखा आर्या, खेल मंत्री
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें