कुख्यात विनय त्यागी को गोली मारने वाले दोनों शूटर हरिद्वार जेल भेजे, गैंगवार की थी आशंका
24 दिसंबर को पुलिस अभिरक्षा में रुड़की जेल से लक्सर कोर्ट में पेशी ले लाए जा रहे कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी पर आरओबी पर गोेलियां चला दी गई थीं।
हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी पर जानलेवा हमले के आरोप में गिरफ्तार दोनों शूटरों को हरिद्वार जेल भेज दिया गया है। रुड़की जेल में विनय त्यागी गैंग के सदस्य की मौजूदगी पर गैंगवार की आशंका को देखते हुए पुलिस ने न्यायालय में प्रार्थनापत्र दाखिल किया था।
24 दिसंबर को पुलिस अभिरक्षा में रुड़की जेल से लक्सर कोर्ट में पेशी ले लाए जा रहे कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी पर आरओबी पर गोेलियां चला दी गई थीं। विनय त्यागी गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश में भर्ती है। पुलिस ने बृहस्पतिवार देर शाम वारदात को अंजाम देने वाले दोनों शूटर सन्नी यादव उर्फ शेरा और अजय को गिरफ्तार कर लिया था। शुक्रवार को पुलिस ने उनकी निशानदेही पर एक और जैकेट बरामद कर ली।
वारदात में प्रयुक्त बाइक और एक जैकेट पुलिस घटना वाली रात ही बरामद कर चुकी थी। फरार होने के दौरान पहचान छिपाने के लिए हमलावरों ने अपनी जैकेट और बाइक जंगल में फेंक दी थी। हमलावर जिन रास्तों से भागे थे, पुलिस उन रास्तों पर भी उन्हें साथ लेकर गई और सबूत जुटाए गए। इसके बाद बाद दोनों शूटरों को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश किया गया।
कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि आशंका है कि विनय त्यागी का कोई करीबी रुड़की जेल में पहले से है। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से दोनों आरोपियों को रुड़की के बजाय हरिद्वार जेल भेजने के लिए न्यायालय में प्रार्थनापत्र दाखिल किया गया था। न्यायालय के आदेश पर दोनों आरोपियों को हरिद्वार जेल भेजा गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





