बोलीं विस अध्यक्ष-बात तीखे शब्दों में कहें, लेकिन आचरण और शब्दों का ध्यान जरूरी
सदन में विपक्ष और संसदीय कार्यमंत्री के बीच हुए विवाद को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने अपना मत स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को ये ध्यान रखना चाहिए कि हम किस पद पर हैं। यहां क्या करने आए हैं।
विधानसभा सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि हम सभी को ये ध्यान रखना चाहिए कि अपनी बात तीखे शब्दों में कहें, लेकिन आचरण, व्यवहार और शब्दों का ध्यान रखें। उन्होंने ये भी बताया कि आगामी सत्र के लिए भराड़ीसैंण (गैरसैंण) का विधानसभा भवन तैयार होगा।
शनिवार को शाम मीडिया से बातचीत में सदन में विपक्ष और संसदीय कार्यमंत्री के बीच हुए विवाद को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने अपना मत स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को ये ध्यान रखना चाहिए कि हम किस पद पर हैं। यहां क्या करने आए हैं। जनता ने हमें किस काम के लिए चुनकर यहां भेजा है। सदन बहुत ही पवित्र जगह है। यहां हमें तू-तू, मैं-मैं, लड़ाई-झगड़ा, एक-दूसरे को अपशब्द नहीं कहना है।
आपके व्यवहार से ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आप उत्तेजित हो रहे हैं। अपनी बात कहें। तीखे शब्दों में कहें। हमने बहुत सी डिबेट देखी हैं, जिनमें तीखी बहस होती है, लेकिन व्यवहार, आचरण और शब्दों का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा, विधानसभा में कैसा आचरण हो, इसकी चिंता हम सबको करनी चाहिए। इसलिए उन्होंने नैतिक मूल्यों की पढ़ाई कक्षा एक से कराने की पैरवी की। जो आचरण हम सीखना चाह रहे हैं, वो आपके व्यवहार में आना चाहिए। पूरा उत्तराखंड हमें देख रहा है कि हम वहां क्या कर रहे हैं।
ईश्वर शक्ति देता है, मैं बैठ लेती हूं
लंबी अवधि तक बिना ब्रेक सदन की कार्यवाही चलाने के सवाल पर विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि मैं स्पीकर सदन के लिए ही बनी हूं। मेरा दायित्व, कर्तव्य है। ईश्वर की कृपा है कि बहुत दिक्कत नहीं होती, बैठ लेती हूं। प्रयास करती हूं कि अच्छी तरह से सदन चला सकूं। सदस्य भी अपनी बात अच्छे से रख सकें। सबको मौका मिले।
अगले सत्र के लिए तैयार मिलेगा गैरसैंण
बजट सत्र गैरसैंण में न होने के सवाल पर विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गैरसैंण के लिए ही कहा था लेकिन वहां ई-नेवा व साउंड संबंधी काम चल रहा है। लिहाजा, उन्होंने सीएम से अनुरोध किया था कि इस बार का सत्र देहरादून में ही कराया जाए। उन्होंने कहा कि भराड़ीसैंण में आवाज गूंजने की समस्या के समाधान के लिए आईआईटी रुड़की की टीम को जिम्मेदारी दी गई थी। उनकी सिफारिश के हिसाब से साउंड संबंधी काम भी हो रहा है। आगामी सत्र के लिए गैरसैंण विधानभवन पूरी तरह तैयार मिलेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
