भाजपा का संकल्प पत्र ,खोदा पहाड़ निकली चुहिया -गरिमा मेहरा दसौनी
निकाय चुनाव के मध्य नजर भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने भाजपा पर तंज किया है और कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र खोदा पहाड़ निकली चुहिया है। गरिमा ने कहा कि राज्य गठन के बाद पहली बार निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अपना संकल्प पत्र जारी करना पड़ रहा है
इसका मतलब यह है कि कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी को निकाय चुनाव में अपनी स्थिति कमजोर दिखाई पड़ रही है और जनता का ध्यान आकर्षित करने के लिए उसे संकल्प पत्र का सहारा लेने को मजबूर होना पड़ रहा है। दसोनी ने कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं की तमाम दावेदारों ने टिकट न मिलने की वजह से नाराजगी के चलते चुनाव प्रचार से हाथ खींच लिया हो? और ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को संकल्प पत्र का सहारा लेना पड़ रहा हो? दसौनी ने कहा कि संकल्प पत्र में ऐसा कुछ नहीं है जो स्थानीय जनता को आकर्षित कर सके, जितनी भी बातें संकल्प पत्र में लिखी हैं वह तो पहले ही नगर निगम के चार्टर आफ ड्यूटी में रहती हैं ।नगर निगम का काम ही कूड़ा उठान, गाद साफ करना, स्ट्रीट लाइट लगवाने, सफाई व्यवस्था देखना है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी लोगों के जीवन को बेहतर करने के लिए उनके जीवन स्तर में बदलाव लाने के लिए और पर्यावरण की सुरक्षा हेतु क्या नया करेगी वह दूरदर्शिता संकल्प पत्र में दिखाई नहीं देती। संकल्प पत्र जल्दबाजी और आनन फानन में बनाया गया लगता है, जो भानुमती का पिटारा ज्यादा है और विधानसभा और लोकसभा का कॉपी पेस्ट प्रतीत हो रहा है। दसौनी ने कहा की संकल्प पत्र के जरिए भारतीय जनता पार्टी को स्थानीय जनता को बताना चाहिए था कि वह बेहतर टाउन प्लानिंग के लिए क्या करेंगे ?वह शहर को हरा भरा करने के लिए क्या करेंगे? वह स्वच्छ जल और स्वच्छ हवा के लिए क्या करेंगे? दसौनी ने कहा कि यह सभी बातें भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र से नदारद हैं और भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र से उसे कोई फायदा नहीं होने वाला।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें