बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के प्रति अभद्र टिप्पणी किए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। इसी कड़ी में राजधानी देहरादून में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।—
देहरादून में भाजपा कार्यकर्ताओं ने महानगर कार्यालय से करीब दो किलोमीटर दूर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय की ओर कूच किया। हालांकि पुलिस ने एश्ले हॉल पर बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद कुछ भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय तक पहुंच गए। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता भी गेट पर मौजूद थे और दोनों पक्षों के बीच जमकर नारेबाजी हुई। कार्यकर्ताओ के आमने-सामने आते ही हंगामे की स्थिति बन गई, जिसे संभालने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गए। झड़प और नोकझोंक के चलते एश्ले हॉल चौक पर ट्रैफिक भी लंबे समय तक प्रभावित रहा।
—भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री की माता के लिए अपशब्द कहे, जिसके लिए कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए थी। लेकिन इसके बजाय कांग्रेस कार्यकर्ता लाठी-डंडे लेकर सामने आ गए।
वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा के लोग अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं और कांग्रेस मुख्यालय तक पहुंचना पुलिस की नाकामी है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि सुबह 10 बजे ही डीजीपी को सूचना दे दी गई थी, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास नहीं किया गया। उनका कहना है कि भाजपा वोट चोर है और गद्दी छोड़ने के डर से घबराई हुई है। साथ ही आरोप लगाया गया कि भाजपा असल मुद्दों — महंगाई और बेरोजगारी — से ध्यान भटकाने के लिए सड़क पर हंगामा कर रही है और राहुल गांधी के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
