दो पक्षों की चुनावी रंजिश में हुए झगड़े के दौरान भाजपा कार्यकर्ता की हत्या, भाई की हालत गंभीर
दो पक्षों में लंबे समय से चुनाव को लेकर रंजिश चल रही थी। बुधवार को यह रंजिश खून खराबे में बदल गई।
रुड़की के भगवानपुर में दो पक्षों की चुनावी रंजिश में हुए झगड़े में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या हो गई। ग्रामीण शव लेकर भगवानपुर थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इस दौरान हाईवे पर जाम भी लग गया। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार के एक सदस्य को प्राथमिक उपचार के बाद महंत इंद्रेश अस्पताल रेफर कर दिया गया है। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार से जुड़े सदस्यों ने बताया कि शमीम (55) खेती-बाड़ी का काम करते थे। जबकि वह भाजपा पार्टी के भी सक्रिय सदस्य भी थे। मारपीट में मृतक के छोटे भाई नफीस को भी चोट लगी है।
किसान और भाजपा कार्यकर्ता शमीम निवासी खेड़ी शिकोहपुर का गांव के दूसरे पक्ष से चुनावी रंजिश में झगड़ा चल रहा है। बुधवार सुबह परिवार का एक सदस्य बच्चों को स्कूल छोड़कर घर जा रहा था। तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने सदस्य को रास्ते में रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। शोर-शराबा होने पर शमीम ने मौके पर पहुंचकर झगड़ा शांत कराने का प्रयास किया। इस बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने शमीम से धक्का-मुक्की कर झगड़ा शुरू कर दिया। जिसमें शमीम के सीने और सिर में गंभीर चोट लगी और वह घटनास्थल पर बेसुध हो गए। परिजन शमीम को प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन चिकित्सकों ने शमीम को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी भेजा। यहां पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगाें को शांत कराया। मारपीट में मृतक शमीम के छोटे भाई नफीस को भी चोट लगी है। जिनको उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद नफीस को महंत इंद्रेश अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि दोनों पक्षों में चुनावी रंजिश की बात आ रही है। मारपीट में शमीम की मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है। तनाव को देखते हुए गांव में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है।
पुत्रियों की शादी की चल रही थी बातचीत
परिवार से जुड़े सदस्यों के मुताबिक शमीम के पिता की काफी समय पहले मौत हो गई थी। जबकि शमीम की मां अभी जिंदा है। शमीम खुद अपने भाई-बहनों में सबसे बड़े थे। शमीम के परिवार में बड़ी बेटी की शादी की भी बातचीत चल रही है। परिवार में हुई मौत के बाद से सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
मोहल्ले की शादी समारोह में छाया मातम
पीड़ित परिवार से जुड़े तस्लीम अहमद और नदीम ने बताया कि मोहल्ले में ही एक परिवार के यहां पुत्री की शादी है। जिसकी बरात का कार्यक्रम बुधवार को चल रहा था। लेकिन मोहल्ले में हुई इस घटना के बाद शादी समारोह की खुशी का माहौल मातम में बदल गया। सादगी के साथ बरात का कार्यक्रम संपन्न किया गया।
दोनों पक्षों की रंजिश पर एक नजर
भगवानपुर कस्बे के खेड़ी शिकोहरपुर गांव में दो पक्षों के लोग अलग-अलग पार्टी से जुड़े हुए हैं। आरोपी पक्ष कांग्रेस से जुड़ा है तो दूसरा पीड़ित पक्ष भाजपा से जुड़ा है। दोनों पक्षों में ग्राम प्रधान, विधानसभा, लोकसभा और सोसाइटी के चुनाव में भी रंजिश चल रही है। आरोप है कि चुनावी रंजिश का बदला लेने के लिए एक दिन पहले खेत पर गेहूं की मशीन में पहले गेहूं की कटाई करने के लिए झगड़ा किया था। आरोपी पक्ष पहले अपने गेहूं को मशीन में डालने का दबाव बना रहा था। विरोध करने पर उन्होंने फसल को जलाने का भी प्रयास किया था। उस वक्त खेत में मौजूद लोगों ने झगड़े का मामला किसी तक रफा-दफा करा दिया था। लेकिन बुधवार सुबह दूसरे पक्ष के लोगों ने बदला लेने की नीयत से दोबारा झगड़ा किया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
